देवी मंत्र हिंदी में । Devi Mantra in Hindi

देवी के रूप में माँ दुर्गा के ही नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। उनकी पूजा से हमें नौ देवियों के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। माँ दुर्गा को पापियों के संहार के लिए और भक्तों का उद्धार करने के लिए जाना जाता है। हर गरीब, दुखिया जो माँ की शरण में जाता है और सच्चे भाव से माँ दुर्गा की आराधना करता है उसे देवी आशीर्वाद जरूर देती हैं।

- Advertisement -
   

देवी मंत्र हिंदी में । Devi Mantra in Hindi

सर्वमंगमांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोस्तुऽते।

देवी मंत्र का विवरण :
देवी दुर्गा का यह मंत्र आपके जीवन में मंगल लाता है। इस मंत्र के जाप मात्र से आपके घर में मौजूद सभी समस्याओं का समाधान होता है। अगर आपके घर में अशुभता या किसी नकारात्मक ऊर्जा का वास हो तो वह भी देवी दुर्गा के इस मंत्र के जाप से दूर हो जाता है। देवी दुर्गा के इस मंत्र का जाप यदि शुक्रवार को किया जाए तो यह जल्दी फलदायी होता है, क्योंकि शुक्रवार माँ दुर्गा का दिन माना जाता है।

यह भी पढ़ें: बुध ग्रह के इस मंत्र के जाप मात्र से आपके कुंडली में बुध की दसा हो जाएगी अनुकूल। बुध के प्रभाव से आपके मन में आती है शांति, जीवन में एक संतुलन की होगी प्राप्ति, घर परिवार में खुशियों का होगा वास।

इस मंत्र के जाप के लिए खुद को स्वच्छ कर लें और शुक्रवार के दिन सुबह माँ दुर्गा की पहले पूजा करें। आप चाहें तो हवन का आयोजन भी कर सकते हैं। यदि आपने हवन का आयोजन किया है तो इस मंत्र का जाप करते हुए 3100 बार आहुति दें। ध्यान रहें की हवन के लिए घी और कमल गट्टा का होना जरूरी है। हालाँकि, अगर आप सिर्फ मंत्र जाप करना चाहते हैं तो इस संध्या के समय इस मंत्र को 10000 बार जपें।

- Advertisement -