स्टेप बाई स्टेप मेकअप करने का तरीका हिंदी में । makeup process step by step in Hindi
जब किसी भी महिला को किसी पार्टी या पर्व के लिए तैयार होना होता है तो वो मेकअप करती है। लेकिन कई बार महिलाओं के पास पार्लर जाने का समय नहीं होता है। ऐसी स्थिति में जिन महिलाओं को मेकअप करना नहीं आता है उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी होती है। चलिए अब हम आपको स्टेप बाई स्टेप मेकअप करने का तरीका बता रहे है।
1 – अगर आप मेकअप कर रही है तो मेकअप का सबसे पहला स्टेप है चेहरे को मॉश्चराइज करना। मॉश्चराइजर लेकर चेहरे पर अच्छी तरह से लगा कर चेहरे के लिए कुछ देर के लिए छोड़ दें।
2 – मेकअप का दूसरा स्टेप है प्राइमर लगाना। आप चाहे लाइट मेकअप करें या फुल मेकअप प्राइमर दोनों के लिए जरुरी होता है। प्राइमर का इस्तेमाल करने से मेकअप लम्बे समय तक बना रहता है।
3 – प्राइमर के बाद मेकअप का अगला स्टेप है फाउंडेशन लगाना। फाउंडेशन हमेशा अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से लगाना चाहिए। प्राइमर के बाद चेहरे पर अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन लगा लें।
4 – फाउंडेशन के बाद मेकअप का अगला स्टेप है कंसीलर लगाना। कंसीलर का इस्तेमाल आँखों के नीचे काले घेरे या गहरे रंग को छुपाने के लिए किया जाता है। अगर आपके चेहरे पर झाइयां हो रही है तो झाइयों के ऊपर भी कंसीलर लगाकर झाइयों को छुपा दिया जाता है।
5 – कंसीलर के बाद मेकअप का अगला स्टेप है चेहरे पर फाउंडेशन पॉउडर लगाना। फाउंडेशन पॉउडर का हल्का कोट पूरे चेहरे पर कर दें। फाउंडेशन पॉउडर चेहरे के छिद्रो और लाइनों को भरने के साथ साथ चिकना बनाता है।
6 – फोडेशन पॉउडर के बाद आपको चेहरे पर ब्रोंजर लगाना है। ब्रोंजर अधिक तापमान होने पर भी मेकअप को पिघलने या खराब होने से बचाता है।
7 – ब्रोंजर लगाने के बाद आई मेकअप करें। आई मेकअप के लिए सबसे पहले आई शेडो लगाएं, उसके बाद आई लाइनर और काजल लगाने के बाद मस्कारा लगा लें।
8 – आई मेकअप करने के बाद लिप्स की आउट लाइन बनाने के बाद लिपस्टिक लगा लें।
9 – अंत में चेहरे और गले पर सेटिंग स्प्रे कर दें। स्प्रे करने के बाद चेहरे को बिल्कुल भी रब ना करें। बस मेकअप पूरा हो गया है।