दो दिन में नाखून बढ़ाने की टिप्स हिंदी में । Nail growth tips in 2 days in Hindi
प्रत्येक लड़की की चाहत होती है की उसके नाखून लंबे और मजबूत हो। नाखून हाथो की सुंदरता को बढ़ाने में अहम रोल निभाते है। अधिकतर लड़कियां नाखून बढ़ाती है लेकिन नाखून कमजोर होने की वजह से नाखून टूट जाते है। नाखून बढ़ाने के लिए नाखून की देखभाल करना बहुत ज्यादा जरुरी होता है। चलिए आज हम आपको दो दिन में नाखून बढ़ाने की टिप्स बताने जा रहे है। नीचे बताई जा रही टिप्स को अपनाने से जल्द नाखून मजबूत और लंबे होते है
1 – नाखून को बढ़ाने के लिए जैतून का तेल और लहसुन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। सबसे पहले लहसुन की पाँच से छह कलियों को छीलकर बारीक बारीक काट लें। एक छोटी कटोरी में दो चम्मच जैतून का तेल और बारीक कटा हुआ लहसुन डालकर रात भर के लिए रख दें। नियमित रूप से रात को सोने से पहले मिश्रण में से एक या दो बूँद नाखून पर डालकर हल्के हाथ से मसाज करके रात भर के लिए छोड़ दें। रोजाना इस मिश्रण को लगाने से जल्द लाभ मिलता है।
2 – अगर आप तेजी से नाखून बढ़ाना चाहते है तो लहसुन और सेब का सिरका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। सबसे पहले दो चम्मच लहसुन का पेस्ट और एक चम्मसच सेब का सिरका लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर इस मिश्रण को नाखून पर अच्छी तरह से लगा लें। 10 से 15 मिनट बाद ताजे पानी से नाखूनों को धो लें। सप्ताह में दो या तीन बार इस पेस्ट को लगाने से जल्द नाखून बढ़ने लगती है।
3 – नाखूनों को बढ़ाने के लिए सरसों के तेल की मालिश भी लाभदायक होती है। सरसो के तेल से नाखून की मालिश करने से जल्द लाभ मिलता है।