बालो को लंबा और मजबूत बनाने की टिप्स हिंदी में । Long and strong hair tips in Hindi

बालो को लंबा और मजबूत बनाने की टिप्स हिंदी में । Long and strong hair tips in Hindi

आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी और असंतुलित भोजन का नकारात्मक असर हमारे शरीर के साथ साथ बालो पर भी दिखाई देता है। अधिकतर इंसान रूखे, बेजान और कमजोर बाल की समस्या का सामना कर रहे है। काफी सारे इंसान बालो को लंबा और मजबूत बनाने के लिए अलग अलग उपाय अपनाते है लेकिन उन्हें सफलता प्राप्त नहीं होती है। चलिए आज हम आपको बालो को मजबूत और लंबा बनाने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे है।

- Advertisement -
   

1 – बालो को लंबा, घना और मजबूत बनाने के लिए तेल मालिश बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है। रात को सोने से पहले नारियल के तेल को बालो और बालो की जड़ो में लगाकर हल्के हाथ से 5 से 10 मिनट तक मालिश करें। उसके बाद सो जाएं और अगली सुबह बालो को शैंपू से धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार बालो में तेल मालिश करने से जल्द लाभ मिलता है।

2 – बालो के लिए केला भी बहुत फायदेमंद होता है। केले में मौजूद विटामिन और मिनरल्स बालो को लंबा और मजबूती प्रदान करने में सहायक होते है। सबसे पहले एक केले को छीलकर एक कटोरी में मैश कर लें। कटोरी में दो चम्मच दही और दो चम्मच गुलाब जल डालकर सब चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर इस मिश्रण को बालो की जड़ो और बालो में अच्छी तरह से लगा लें। 30 से 40 मिनट बाद बालो को ताजे पानी से धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार केले का इस्तेमाल बालो में करने से जल्द बाल लम्बे और मजबूत होते है।

3 – बालो के लिए मेहंदी बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है। हफ्ते में एक या दो बार मेहंदी लगाने से बहुत जल्द बाल लंबे, घने और मजबूत बनते है।

यह भी पढ़ें: रेशमी और मुलायम बालों की चाहत हर किसी को होती है। अगर आप भी चाहती हैं की आपके बाल मुलायम और सिल्की हों, तो अपनाये के खास उपाय और खुद देखें इसके परिणाम।

- Advertisement -