बालो को सिल्की बनाने के लिए टिप्स हिंदी में । Hair ko silky karne ke tips in Hindi

बालो को सिल्की बनाने के लिए टिप्स हिंदी में । Hair ko silky karne ke tips in Hindi

प्रत्येक इंसान को अपने बालों से बहुत ज्यादा प्यार होता है और सभी की चाहत होती है की उनके बाल लंबे, घने और सिल्की होने चाहिए। बालो को स्वस्थ बनाएं रखने के लिए इंसान शैंपू, कंडीशनर और ऑयल का इस्तेमाल करता है। हालाँकि इन उत्पादों का इस्तेमाल ज्यादा करने से बाल रूखे और बेजान हो जाते है। चलिए आज हम आपको बालो को सिल्की और मजबूत बनाने के लिए टिप्स बताने जा रहे है। नीचे बताई जा रही टिप्स को अपनाने से आपके बाल बहुत जल्दी मुलायम, चमकदार और घने होते है।

- Advertisement -
   

1 – बालो को सिल्की बनाने के लिए दही और आवंला के चूर्ण का इस्तेमाल भी लाभकारी साबित होता है। सबसे पहले एक कप दही में दो चम्मच आंवला चूर्ण डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर इस मिश्रण को बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद ताजे पानी से धोने के बाद शैंपू कर लें। नियमित रूप से सप्ताह में दो या तीन बार इस टिप्स को अपनाने से जल्द लाभ मिलता है।

2 – बालो को सिल्की बनाने के लिए अंडा भी बहुत फायदेमंद होता है। सबसे पहले अंडे को फोड़ कर एक कटोरी में कर लें। कटोरी में एक चम्मच जैतून का तेल और एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर इस मिश्रण को बालो की जड़ो और बालो में अच्छी तरह से लगा लें। सिर को शावर कैप या तौलिया से ढककर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद बालो को शैंपू कर लें और कंडीशनर भी लगा लें। सप्ताह में दो बार इस उपाय को अपनाने से जल्द लाभ प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें: हर लड़की या महिलाएं मेकअप पर विशेष ध्यान देती हैं, आज हम आपको मेकअप करने से जुड़े कुछ खास टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने चेहरे को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं।

- Advertisement -