फेस मेकअप के लिए टिप्स हिंदी में । Face makeup tips in Hindi

फेस मेकअप के लिए टिप्स हिंदी में । Face makeup tips in Hindi

आज के समय में शायद ही कोई लड़की या महिला होगी जो कभी ना कभी मेकअप ना करवाती हो। कुछ महिलाऐं फुल मेकअप करवाती है और कुछ नेचुरल मेकअप करवाती है। लेकिन कई बार मेकअप कराने के बाद प्रदुषण की वजह से या गर्मी की वजह से मेकअप खराब हो जाता है। चलिए आज हम आपको फेस मेकअप की कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे है जिन्हे अपनाने से आपका मेकअप जल्दी से खराब नहीं होगा।

- Advertisement -
   

1 – गर्मियों के मौसम में पसीने की वजह से आंखों का मेकअप खराब हो जाता है। इसीलिए गर्मियों के मौसम में वाटरप्रूफ आईलाइनर का इस्तेमाल करें।

2 – अगर आप चाहते है की लिपस्टिक लंबे समय तक लगी रहें तो होंठो पर लिपस्टिक लगाने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें। प्राइमर लगाने के बाद आप अपनी पसंद के कलर की लिपस्टिक को लगाएं।

3 – अगर आप मेकअप कर रहे है तो मेकअप करने से कुछ देर पहले चेहरे को गुनगने पानी से अच्छी तरह से धो कर पोंछ लें। फिर अपने चेहरे पर ऑयल फ्री मॉइश्च राइज़र से मसाज करने के बाद मेकअप करें।

4 – अगर आप चाहते है की आपका मेकअप लंबे समय तक बना रहे तो बर्फ की सिकाई आपके के लिए लाभकारी होगी। सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। फिर सूती कपड़ें में बर्फ रखकर उस कपड़ें से अपने चेहरे की सिकाई करें। पाँच से दस मिनट सिकाई करने के बाद मेकअप शुरू करें।

5 – मेकअप पूरा होने के बाद चेहरे पर सेटिंग पॉउडर लगाना ना भूलें। सेटिंग पॉउडर का इस्तेमाल करने से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।

यह भी पढ़ें: आँखों के नीचे काले घेरे आ जाएं तो चेहरे की सुंदरता कम हो जाती है। अगर आपकी आँखों के नीचे भी काले घेरे आ गए हैं, तो घर पर ही आजमाएं काले घेरो को हटाने का यह उपाय।

- Advertisement -