मुगल गार्डन कब खुलता है । Mughal garden kab khulta hai

    मुगल गार्डन कब खुलता है । Mughal garden kab khulta hai

    मुगल गार्डन का नाम आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा। मुगल गार्डन देश की राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के पीछे स्थित है। मुगल गार्डन में आपको दुनिया भर के रंग बिरंगे फूल या फल देखने को मिलते है। मुगल गार्डन 13 एकड़ में फैला हुआ है और मुगल गार्डन को मुख्य रूप से चार भागो में बांटा गया है।

    - Advertisement -
       

    अगर आप प्रकृति लवर्स है तो मुगल गार्डन से बेहतर जगह शायद ही आपको कहीं और देखने को मिले। मुगल गार्डन को देखने देश के अलग अलग राज्यो से इंसान पहुँचते है। मुगल गार्डन में आपको 250 से ज्यादा गुलाब की किस्मो के साथ साथ दुर्लभ फूल देखने को मिलते है। मुगल गार्डन में देश के फूलो के साथ साथ विदेशो के प्रसिद्ध फूलो के पेड़ भी देखने को मिलते है।

    काफी सारे इंसानो के मन में यह सवाल होता है की मुगल गार्डन कब खुलता है तो हम आपको बता दें की आम इंसानो के लिए मुगल गार्डन फरवरी से लेकर मार्च तक खुला रहता है। मुगल गार्डन देखने जाने के लिए किसी प्रकार शुल्क नहीं लिया जाता है। अगर हम समय की बात करें तो मुगल गार्डन सुबह 10 बजे खुलता है और शाम को 5 बजे बंद हो जाता है।

    मुगल गार्डन में जाने के लिए आपके पास एंट्री पास होना जरुरी है। अगर आप अपने दोस्तों या फैमली के साथ मुगल गार्डन घूमना चाहते है तो सबसे पहले आपको मुगल गार्डन घूमने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है। सबसे पहले आपको मुगल गार्डन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने के साथ अपनी और फैमली की डिटेल्स डालनी होती है। मुगल गार्डन के एंट्री पास मिलने के बाद आप मुगल गार्डन घूम सकते है। हालाँकि अब मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान रख दिया गया है।

    - Advertisement -