वास्तु टिप्स फॉर मनी हिंदी में । Vastu tips for money in Hindi

    वास्तु टिप्स फॉर मनी हिंदी में । Vastu tips for money in Hindi

    अगर आपके पास पैसा नहीं रुकता है या पैसा आ नहीं रहा है तो आपको वास्तु टिप्स को अपनाना चाहिए। चलिए आज हम आपको पैसा लाने के लिए वास्तु टिप्स बता रहे है। नीचे बताई जा रही टिप्स को अपनाकर आपके पास पैसे की कमी नहीं रहेगी।

    - Advertisement -
       

    1 – वास्तु के अनुसार घर में तिजोरी हमेशा घर के उत्तरी हिस्से में बनवानी चाहिए। अगर आपके घर में तिजोरी किसी और हिस्से में है तो उसे वहाँ से हटाकर उत्तरी दिशा में रखें या बनवा लें। वास्तु के हिसाब से घर का उत्तरी भाग कुबेर भगवान का होता है।

    2 – तिजोरी में पैसा कभी भी तिजोरी के निचले हिस्से में नहीं रखना चाहिए। धन हमेशा तिजोरी के मध्य या ऊपरी हिस्से में रखना चाहिए। तिजोरी के निचले भाग में धन रखने से धन आपके पास कभी नहीं टिकेगा।

    3 – तिजोरी में व्यापार वृद्धि यंत्र, महालक्ष्मी यंत्र और बीसा यंत्र जरूर रखें। ऐसा माना जाता है की इन सभी यंत्रो से माँ लक्ष्मी आकर्षित होकर आपकी तिजोरी में निवास करती है।

    4 – घर में पैसा नहीं रुकता है तो पूजा स्थल पर भगवान कुबेर और लक्ष्मी माँ की मूर्ति या फोटो स्थापित करें। नियमित रूप से इनकी पूजा करने से जल्द धन की परेशानी समाप्त होती है।

    5 – धन संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए पूजा स्थल में दक्षिणावर्ती शंख रखें। जब भी आप पूजा करें तब शंख को जरूर बजाएं। ऐसा माना जाता है की जिस घर में दक्षिणावर्ती शंख बजाया जाता है, उस घर में माँ लक्ष्मी वास करती है।

    6 – वास्तु के अनुसार शौचालय और स्नानघर को उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम हिस्से में बनाना चाहिए।

    - Advertisement -