कात्यायनी मंत्र हिंदी में । Katyayani mantra in Hindi

कात्यानी मंत्र हिंदी में । Katyayani in Hindi

नवरात्री के छठे दिन माँ कात्यानी की उपासना की जाती है। माँ कात्यायनी को उमा, कात्यायनी, हेमावती और ईश्वरी इत्यादि नामों से पुकारा जाता है। माँ कात्यायनी की उपासना सच्चे मन और पूर्ण श्रद्धा से करने से इंसान को अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष इत्यादि फलों की प्राप्ति होती है। माँ कात्यानी की पूजा मनचाहा जीवन साथी या विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए भी की जाती है।

- Advertisement -
   

ऐसा माना जाता है की अगर आपके विवाह में किसी भी प्रकार की बाधा आ रही है तो ऐसे में माँ कात्यानी मंत्र का जाप करने से विवाह में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती है। चलिए अब हम आपको माँ कात्यानी मंत्र के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है।

कात्यानी मंत्र इन हिंदी
ॐ देवी कात्यायन्यै नमः॥

कात्यानी मंत्र जप विधि
कात्यानी मंत्र का जाप करने के लिए सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लें। स्नान करने के बाद पीले रंग के साफ कपड़ें पहन लें। उसके बाद पूजा स्थल में पूर्व दिशा की तरफ साफ आसन बिछा कर बैठ जाएं। अपने सामने एक चौकी पर साफ पीला कपड़ा बिछा कर कपड़ें के ऊपर माँ कात्यानी की फोटो या मूर्ति रख लें। माता के सामने दीपक और धूप बत्ती जला दें।

यह भी पढ़ें: कामदेव का स्मरण और पूजा करने से हमारे जीवन में प्रेम और आकर्षण का आगमन होता है। कहते हैं की उनके मंत्र का जाप करने से आपके दांपत्य जीवन के रिश्ते भी मजबूत होते हैं, जानें उनका या प्रभावशाली मंत्र।

माता का अभिषेक करने के बाद माता को पीले पुष्प, फल और मिठाई अर्पित करें। फिर माता की आरती और चालीसा का पाठ करें। पाठ समाप्त होने के बाद हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर ऊपर बताए गए मंत्र का जाप 108 बार करें। जाप समाप्त होने के बाद दोनों हाथ जोड़कर माता से अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना करें। रोजाना इस मंत्र जाप करने से जल्द माता की कृपा आप पर बरसती है।

- Advertisement -