लक्ष्मी बीज मंत्र हिंदी में । Lakshmi Beej Mantra in Hindi

धन की देवी कही जाने वाली माँ लक्ष्मी को उनका यह बीज मंत्र बेहद ही प्रिय है, कहा जाता है जो भी पूर्ण श्रद्धा से माँ लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करे माता उसे धन के रूप में आशीर्वाद देती हैं। उस व्यक्ति की सभी आर्थिक परेशानियां एवं कर्ज दूर हो जाते हैं और उसे अपने पूरे जीवन काल में फिर कभी किसी आर्थिक समस्या से नहीं झूझना पड़ता।

- Advertisement -
   

लक्ष्मी बीज मंत्र हिंदी में । Lakshmi Beej Mantra in Hindi

ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नम:।।

लक्ष्मी बीज मंत्र का विवरण :
इस लक्ष्मी बीज मंत्र का अर्थ बड़ा ही सरल सा है, इसके माधयम से हम माँ लक्ष्मी की स्तुतु करते हैं और उनसे आशीर्वाद देने की विनती करते हैं। इस मंत्र के माध्यम से कहा गया है की हे परमेश्वरि, हे महामाया, हे माँ लक्ष्मी, हमारे दुखों और परेशानियों को दूर करें और हमारे जीवन को सुख समृद्धि से परिपूर्ण करें, और हमपर अपनी कृपा बनायें रखें।

यह भी पढ़ें: गणेश जी का यह गायत्री मंत्र आपके जीवन के सभी कष्टों का निवारण करता है। इसी वजह से भगवान् गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है, आप भी जानें इस मंत्र को जाप करने का तरीका और इसके फायदे।

इस मंत्र के जाप से माँ लक्ष्मी हमारे ऊपर अगर किसी प्रकार का ऋण हो तो वो भी उतर जाता है। कहते हैं की माँ लक्ष्मी को उनका यह मंत्र बड़ा ही प्रिय है इसलिए जो भी जातक उनके इस मंत्र का जाप पूरी श्रद्धा से करता है माँ उसपर बड़ी जल्दी ही प्रसन्न हो जाती हैं। माँ लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने के लिए आपको कमलगट्टे की माला का उपयोग करना चाहिए।

- Advertisement -