महालक्ष्मी मंत्र हिंदी में । Mahalaxmi Mantra in Hindi

धन की देवी कही जाने वाली माता महालक्ष्मी की कृपा जिस व्यक्ति पर बरसती है उसका जीवन संवर जाता है। ऐसा कहा जाता है की यदि आप माँ लक्ष्मी के इस मंत्र का विधिपूर्वक जाप करें तो माता आप पर प्रसन्न होंगी और आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी। अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो उसे भी आप इस मंत्र के लाभ स्वरूप पुनः पा सकते हैं।

कहा जाता है की जिस पर भी माँ लक्ष्मी की कृपा हो जाए उसके हर काम सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाते हैं। उसके जीवन की सभी बाधाएं माता के आशीर्वाद से दूर हो जाती हैं। हमारे हिन्दू धर्म के शास्त्रों की मानें तो माता लक्ष्मी ने समुद्र मंथन के दौरान आठवें रत्न के रुप में अवतरण लिया था, इसी वजह से उन्हें भाग्य और धन की देवी के रूप में पूजा जाता है।

- Advertisement -

महालक्ष्मी मंत्र हिंदी में । Mahalaxmi Mantra in Hindi

ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो, धन धान्यः सुतान्वितः। मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः ॐ ।।

महालक्ष्मी मंत्र का विवरण :
माता लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप आपके सभी धन की समस्याओं का निवारण करता है। अगर आप पर कर्ज का बोझ है तो वो भी दूर हो जाता है और आपके जीवन में खुशहाली, धन, वैभव और समृद्धि का आगमन होता है। जैसे हर देवी देवता की पूजा के लिए एक सर्वश्रेष्ठ दिन होता है उसी तरह माँ लक्ष्मी की पूजा यदि शुक्रवार को की जाए तो आपको विशेष फल की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ें: कुबेर देव के इस मंत्र के जाप मात्र से आप भी पा सकते हैं अपने जीवन में ढेर सारा धन। आर्थिक तंगी की समस्या से मिलती है आपको मुक्ति और जीवन हो जाता है सुखमय।

जब भी इस मंत्र का जाप करने जाएं तो उससे पूर्व स्नान करके अपने घर के पूजा स्थल पर घी का एक दीपक जला लें। इसके बाद महालक्ष्मी के इस खास मंत्र का जाप स्फटिक या कमलगट्टे की माला के साथ करें। ध्यान रहे की मंत्रों का उच्चारण शुद्धता के साथ कम से कम माल के तीन फेरे तक जरूर करें।

- Advertisement -