हनुमान जी के सबसे शक्तिशाली मंत्र हिंदी में । Most powerful hanuman Mantra in Hindi

ऐसी मान्यता है की हनुमान जी आज भी इस संसार में विद्यमान है और जब भी कोई उन्हें संकट की स्थिति में सच्चे मन से पुकारता है वो उसकी किसी न किसी रूप में मदद जरूर करते हैं। इसी वजह से उन्हें संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है जिसका अर्थ है संकट को मारने वाला।

- Advertisement -
   

हनुमान जी उनकी भक्ति, वीरता, साहस, शक्ति और चपलता के लिए जाना जाता है। जब भी कोई खुद को संकट की स्थिति में पाता है उसके मुख पर हनुमान जी का नाम ही आता है। आइये आज हमको हनुमान जी के बेहद ही शक्तिशाली मंत्र से अवगत करवाते हैं, जिनका जाप मात्र आपकी सभी परेशानियां दूर कर सकता है।

हनुमान जी के सबसे शक्तिशाली मंत्र हिंदी में । Most powerful hanuman Mantra in Hindi

1). ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

2). ॐ श्री वज्रदेहाय रामभक्ताय वायुपुत्राय नमोस्तुते ।

हनुमान जी के सबसे शक्तिशाली मंत्र का विवरण :
इस पहले मंत्र के जाप से आप किसी भी संकट से खुद को बाहर निकाल सकते हैं। अगर आपके मन में कभी भी भय का वास हो तो हनुमान जी के इस मंत्र का जाप आपके भीतर के भय को दूर करता है और आपके मार्ग में आये किसी भी संकट से मुक्ति पाने का मार्ग दिखता है। इस मंत्र में हनुमान जी को सभी शत्रुओं का नाश करने वाले के रूप में दर्शाया गया है।

यह भी पढ़ें: अगर आप भी चाहते हैं की आपके जीवन में धन की कभी कोई कमी ना आये, घर में रुपए पैसे का आगमन हमेशा बना रहे तो इस मंत्र का करें जाप। बेहद ही लाभकारी इस मंत्र में, हैं बड़ी शक्तियां।

हमने जो आपको दूसरा मंत्र बताया है उसे हनुमान जी के आंजनेय मंत्र के रूप में भी जाना जाता है। अगर आप अपने सभी प्रयासों के बाद भी किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहे तो यह मंत्र आपके लिए बेहद ही कारगर सिद्ध हो सकता है। इसके जाप मात्र से आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं, और आपके भीतर एक नई आशा और ऊर्जा का संचार होता है।

- Advertisement -