दुकान के लिए वास्तु टिप्स हिंदी में । Vastu tips for shop in Hindi

    दुकान के लिए वास्तु टिप्स हिंदी में । Vastu tips for shop in Hindi

    जब कोई भी इंसान अपनी दुकान खोलता है या खोलने वाला होता है तो उस इंसान की चाहत होती है की उसकी दुकान खूब चले। लेकिन कई बार लाख कोशिश के बाद भी दुकान नहीं चलती है। चलिए आज हम आपको दुकान या शॉप के लिए वास्तु टिप्स बताने जा रहे है।

    - Advertisement -
       

    1 – अगर आप अपनी दुकान खोलना चाह रहे है तो वास्तु के अनुसार दुकान का मेन गेट अर्थात प्रवेश द्वार पूर्व या ईशान कोण में रखें। ईशान कोण में दरवाजा होने पर ग्राहक आपकी दुकान की तरफ ज्यादा आकर्षित होते है।

    2 – अपनी दुकान के कैश काउंटर को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। कैश काउंटर में हमेशा थोड़ा बहुत कैश जरूर रखना चाहिए। खाली कैश काउंटर दुकान पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।

    3 – वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान में भगवान की मूर्ति या फोटो को ईशान कोण दिशा में लगाना चाहिए। ईशान कोण में फोटो या मूर्ति लगाने से भगवान की कृपा आप पर बनी रहती है।

    4 – अगर आप अपनी दुकान का निर्माण करवा रहे है तो दुकान को आगे से बढ़ी और पीछे से छोटी रखनी चाहिए।

    5 – यह तो हम सभी अच्छी तरह से जानते है की लक्ष्मी माता साफ सफाई को पसंद करती है। इसीलिए नियमित रूप से दुकान की साफ सफाई करें और दुकान पर जाले ना लगने दें।

    6 – वास्तु के अनुसार दुकान के मालिक को हमेशा पूर्व दिशा की तरफ मुँह करके बैठना चाहिए। सामान बेचते समय दुकान के मालिक का मुँह उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए।

    7 – अगर आपकी दुकान चल नहीं रही है तो एक लाल कपड़ें में सौंफ बाँध कर कैश काउंटर या तिजोरी में रख दें। 43 दिन बाद उस पोटली को मंदिर में चढ़ा दें। फिर नई पोटली बनाकर रख दें। ऐसा करने से जल्द लाभ प्राप्त होता है।

    यह भी पढ़ें: घर परिवार में पैसे की कमी के कई कारण होते हैं, उनमें वास्तु के अनुसार घर की स्थिति भी बड़ा महत्व रखता है। जानें वास्तु से जुड़े टिप्स जिससे आपके घर में पैसे का आगमन होता है।

    - Advertisement -