आकाशे तारकम लिंगम मंत्र हिंदी में । Aakashe tarak lingam mantra in Hindi
यह तो आप जानते ही होंगे की भारत में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग है। लेकिन उन सभी ज्योतिर्लिंगों में से केवल महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग ही ऐसा ज्योतिर्लिंग है जिसका मंदिर दक्षिणमुखी है। दरसल दक्षिण मूर्ति पूजन का महत्व तांत्रिक परंपरा में सबसे ज्यादा होता है। महाकालेश्वर मन्दिर का उल्लेख स्कन्द पुराण, वराहपुराण, नृसिंहपुराण और शिवपुराण इत्यादि में भी किया गया है।
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के बारे में ऐसा कहा जाता है की अगर कोई इंसान इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन सपने में भी कर लें तो उस इंसान के जीवन में आ रहे सभी कष्ट दूर हो जाते है। महाकालेश्वर की उपासना पूर्ण श्रद्धा और सच्चे मन से करने पर इंसान की मनोकामना बहुत जल्द पूर्ण हो जाती है। चलिए अब हम आपको मंत्र के बारे में बता रहे है। नीचे बताए जा रहे मंत्र का जाप करने से आपको मोक्ष प्राप्त होने के साथ साथ जीवन सुखमय बनता है।
आकाशे तारकम लिंगम मंत्र इन हिंदी
आकाशे तारकेलिंगम्, पाताले हाटकेश्वरम्
मृत्युलोके च महाकालम्, त्रयलिंगम् नमोस्तुते।।
आकाशे तारकम लिंगम मंत्र जप विधि
इस मंत्र का जाप करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठ कर स्नान करके स्वच्छ कपड़ें पहन लें। उसके बाद पूजा घर में साफ कपड़ा बिछा कर बैठ जाएं। अपने सामने एक चौकी पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की फोटो रख लें, अगर आपके पास महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की फोटो नहीं है तो भगवान शिव की फोटो रख लें।
उसके बाद ज्योतिर्लिंग की फोटो के सामने दीपक और धूपबत्ती जला दें। उसके बाद हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर ऊपर बताए गए मंत्र का जाप 108 बार करें। नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से आपके जीवन में आ रही सभी परेशानियाँ बहुत जल्द दूर हो जाती है।