हनुमान शाबर मंत्र | Hanuman Shabar Mantra in Hindi

इस युग में हर पति चाहता है कि उसकी पत्नी उसके वश में रहे, ठीक इसी तरह हर पत्नी चाहती है कि उसका पति उसके वश में रहे। हर माँ भी चाहती है कि उसके बच्चे उसका परिवार उसके वश में रहे। इसके लिए आपस में तालमेल और समझदारी होने के साथ-साथ हनुमान शाबर मंत्र (Hanuman Shabar Mantra in Hindi) का जाप करना होता है।

- Advertisement -
   

हनुमान शाबर मंत्र | Hanuman Shabar Mantra in Hindi

हनुमान जाग, किलकारी मार, तू हुंकारे, राम काज संवारे,
ओढ़ सिंदूर सीता मैया का, तू प्रहरी राम द्वारे, मैं बुलाऊं,
तु अब आ, राम गीत तु गाता आ, नहीं आये तो हनुमाना,
श्री राम जी ओर सीता मैया कि दुहाई, शब्द साँचा,
पिंड कांचा, फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा

हनुमान शाबर मंत्र का अर्थ: हे भगवान हनुमान आप जाग जाए, आप राम के सारे कार्यों को क्षण भर में कर देते है, आप सीता माता के प्रहरी है। हे भगवान हनुमान आप संकट मोचन है, आप असाध्य को भी साध्य बना देते है। हे भगवान हनुमान आप हमारे कार्यों को शुभ बनाए।

भगवान हनुमान के इस मंत्र का जाप सुबह के समय सूर्योदय से पहले या शाम के समय सूर्योदय के बाद करना होता है। इस मंत्र का जाप काला कपड़ा पहनकर करना होता है। इस मंत्र का जाप शुक्रवार के दिन करना होता है। इस मंत्र का जाप करते समय हाथ में रुद्राक्ष का माला अपने हाथ में रखना होता है।

इसे भी पढ़े: माँ देवी का तीसरा रूप हैं देवी चंद्रघंटा, इनके मंत्र का जाप दिलाएगा शत्रुओं पर विजय साथ में मिलेगी दुखों से मुक्ति

इस मंत्र का जाप पांच बार करना होता है। भगवान हनुमान के इस मंत्र का जाप सात शुक्रवार करने से अद्भुत लाभ देखने को मिलता है। इस मंत्र के प्रभाव से आपका पूरा परिवार आपके वश में रहेगा। इस मंत्र के कारण मानव कि पारिवारिक समस्या दूर हो जाती है, परिवार में आपसी मेलजोल बना रहता है। इस मंत्र के प्रभाव से आम आदमी किसी को भी अपने वश में कर सकता है।

- Advertisement -