बगलामुखी मंत्र के लाभ हिंदी में । Baglamukhi mantra benefits in Hindi

बगलामुखी मंत्र के लाभ हिंदी में । Baglamukhi mantra benefits in Hindi

माँ बगलामुखी को कामना पूरा करने वाली माता के रूप में जाना जाता है। माँ बगलामुखी को संसार की सबसे शक्तिशाली देवियो में से एक माना जाता है। ऐसा माना जाता है की संपूर्ण ब्रह्माण्ड की सभी शक्तियाँ मिलकर भी माँ बगलामुखी का सामना नहीं कर सकती है।

- Advertisement -
   

अगर आपके जीवन में कष्ट, रोग या आर्थिक संकट इत्यादि परेशानी आ रही है तो माँ बगलामुखी की उपासना करने से बहुत जल्द यह सभी परेशानियाँ दूर हो जाती है। माँ बगलामुखी मंत्र के फायदे बहुत सारे होते है, जिनमे से कुछ फायदों के बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे है

यह भी पढ़ें: माता अन्नपूर्णा इस समस्त संसार में सभी को अन्न उपलब्ध कराती हैं। माता अन्नपूर्णा को माँ पार्वती का ही एक स्वरूप माना जाता है, जिसके माध्यम से वह इस पूरे संसार को अपना मातृत्व देती हैं। जीवन में कभी अन्न का अभाव न हो, इसके लिए जपें माता अन्नपूर्णा का यह खास मंत्र।

बगलामुखी मंत्र के फायदे
बगलामुखी मंत्र का जाप करने से इंसान को बहुत सारे लाभ प्राप्त होते है। चलिए अब हम आपको बगलामुखी मंत्र के लाभ के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है

1 – बगलामुखी मंत्र ग्रहो को शांत करने में असरदायक होता है। अगर आपकी कुंडली में किसी गृह की स्थिति कमजोर है तो ऐसे में बगलामुखी मंत्र का जाप नियमित रूप से करने से बहुत जल्द उस ग्रह की स्थिति मजबूत होती है।
2 – अगर आप अपने शत्रुओ से परेशान है तो इस मंत्र का जाप करने से जल्द आपके शत्रुओ का नाश हो जाता है या शत्रु चाह कर भी आपको नुक्सान नहीं पहुँचा सकता है।
3 – अगर आपके ऊपर किसी प्रकार का कोई मुकदमा चल रहा है तो इस मंत्र का जाप करने से जल्द आपको उस मुकदमे में जीत या छुटकारा मिलता है।
4 – रोजाना बगलामुखी मंत्र का जाप करने से जीवन में आर्थिक परेशानी नहीं आती है।
5 – अगर आप किसी भी प्रकार के रोग से पीड़ित है तो नियमित रूप से बगलामुखी मंत्र का जाप करने से बहुत जल्द आपको रोग में आराम प्राप्त होता है।

- Advertisement -