बजरंग बली मंत्र हिंदी में । Bajrang Bali mantra in Hindi
बजरंग बली को संसार में सबसे शक्तिशाली भगवानों में से एक माना जाता है। ऐसा माना जाता है की कलयुग में कोई भी मायावी शक्ति बजरंग बली के सामने टिक नहीं सकती है। मंगलवार का दिन बजरंग बली को समर्पित होता है। इसीलिए मंगलवार के दिन बजरंग बली की पूजा करने से भगवान बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है।
अगर आपके ऊपर किसी ने जादू टोना कराया है तो बजरंग बली की उपासना करने से जादू टोना समाप्त हो जाता है। बजरंग बली को संकट मोचन भी कहा जाता है। जो भी इंसान बजरंग बली की उपासना पूर्ण श्रद्धा के साथ करता है उसके जीवन में आने वाली सभी परेशानियाँ बहुत जल्द दूर हो जाती है। चलिए अब हम आपको बजरंग बली मंत्र के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है।
बजरंग बली मंत्र इन हिंदी
ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
बजरंग बली मंत्र जप विधि
बजरंग बली मंत्र के जाप की शुरुआत मंगलवार के दिन से करना शुभ माना जाता है। मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठ कर स्नान करके स्वच्छ कपड़ें पहन लें। उसके बाद साफ जगह पर साफ आसन बिछा कर बैठ जाएं। अपने सामने एक चौकी पर साफ कपड़ा बिछा कर उसके ऊपर भगवान बजरंग बली की मूर्ति या फोटो रख लें। बजरंग बली के सामने दीपक और धूप बत्ती जला दें।
यह भी पढ़ें: अगर आप भी अपने जीवन में धन से जुड़ी समस्याओं का कर रहें हैं सामना तो करें इस खास कनकधारा मंत्र का जाप, माँ लक्ष्मी को संबोधित करता यह मंत्र बड़ा ही शक्तिशाली और प्रभावशाली माना जाता है।
उसके बाद भगवान का अभिषेक करने के बाद पुष्प, फल और मिठाई अर्पित करें। बजरंग बली की आरती और चालीसा का पाठ करें। पाठ समाप्त होने के बाद हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर ऊपर बताए गए मंत्र का जाप 108 बार करें। रोजाना ऊपर बताए गए मंत्र का जाप करने से बहुत जल्द आपके जीवन में आ रही परेशानियाँ दूर हो जाती है।