बालाजी मंत्र हिंदी में । Balaji mantra in Hindi

बालाजी मंत्र हिंदी में । Balaji mantra in Hindi

बालाजी भगवान के बारे में सभी लोग अच्छी तरह से जानते ही है। वर्तमान में जब कोई भी इंसान भूत-प्रेत या तंत्र-मंत्र से सम्बंधित समस्या से पीड़ित होता है तो पीड़ित इंसान को बाला जी मंदिर जाने या बाला जी मंत्र का जाप करने की सलाह दी जाती है। बाला जी नाम सुनते ही भूत प्रेत सब भाग जाते है।

- Advertisement -
   

लेकिन काफी सारे इंसान ऐसे भी होते है जिन्हे बाला जी मंत्र के बारे में जानकारी नहीं होती है अगर आप भी ऐसे इंसानो में शामिल है तो परेशान ना हो। आज हम आपको बालाजी मंत्र के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है। नीचे बताए जा रहे मंत्र का जाप करने से जल्द बाला जी की कृपा प्राप्त होती है।

बालाजी मंत्र इन हिंदी
श्री रामचंद्राय ऋषये नम: शिरसि गायत्रीछंदसे नमो मुखे, श्री हनुमद देवतायै नमो हृदये, हं बीजाय नमो गुहये, नम: शक्तये नम: पादयो:, श्री हनुमत्कीलकाय नम: सर्वांगे।

बाला जी मंत्र का जाप करने का तरीका
बाला जी का मंत्र का जाप करने की शुरुआत मंगलवार या शनिवार के दिन से करनी चाहिए। मंगलवार या शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठ कर फ्रेश होने के बाद स्नान कर लें। स्नान के बाद साफ सुथरे कपड़ें पहन लें। फिर एक साफ आसन को बिछा कर उस पर बैठ जाएं। अपने सामने एक चौकी पर साफ लाल रंग का कपडा बिछा कर कपड़ें के ऊपर बाला जी की मूर्ति या फोटो को रख लें।

यह भी पढ़ें: कई जगहों पर कुलदेवता के रूप में पूजे जाने वाले बाबा कालीवीर जी को नागों का देवता भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है की जो भी सच्चे मन से उनकी पूजा करे उसके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

बाला जी की मूर्ति के सामने दीपक और धूप बत्ती जला दें। बाला जी की आरती और चालीसा का पाठ करें। उसके बाद हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर ऊपर बताए गए मंत्र का जाप 108 बार करें। नियमित रूप से बाला जी मंत्र का जाप करने से भूत प्रेत या तंत्र मंत्र से छुटकारा मिलने के साथ साथ जीवन में आने सभी बाधाएं भी दूर होती है।

- Advertisement -