बंगाल खाने के मामले में अपनी मछलियों की रेसिपीज को लेकर पूरे जगत भर में प्रसिद्ध है, यहाँ मछली से तरह-तरह की डिश बनायीं जाती है, जानें बंगाली फिश रेसिपीज के बारे में विस्तृत रूप से।

बंगाली फिश रेसिपीज हिंदी में । Bengali fish recipes in Hindi

भारत में आपको हर जगह फिश खाने वाले आसानी से मिल जाएंगे लेकिन फिश का सबसे ज्यादा सेवन बंगाल में किया जाता है। अक्सर आपने सुना भी होगा की बंगाल में फिश और चावल का सेवन बहुत ज्यादा होता है। आज हम आपको बंगाली फिश रेसिपीज़ (Bengali fish recipes in Hindi) के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है। बंगाल में आपको अलग अलग तरह की फिश डिशेज देखने को मिलती है जिनमे कुछ रेसिपी के बारे में हम आपको नीचे बता रहे है।

- Advertisement -
   

बंगाली फिश रेसिपीज के प्रकार

बंगाल में मिलने वाली मछलियां जैसे हिलसा, रूई, कातला, चिंगड़ी, भेटकी इत्यादि खाने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट होती है। बंगाली फिश करी को खाने के बाद आप अन्य सभी फिश करी को भूल जाएंगे। बंगाल में सबसे ज्यादा रॉयल फिश करी को पसंद किया जाता है। रॉयल फिश करी आपको लगभग सभी शादी और पार्टियों में देखने को मिलती है।

अगर आप बंगाली फिश रेसिपी बनाना चाहते है तो आप फिश कबीराजी रेसिपी, फिश पुलाव बनाने की रेसिपी, सोरसे इलीश, फिश बिरयानी, डाब चिंगरी रेसिपी हिंदी में, भेटकी माछेर पातुरी, दोई माछ बनाने की रेसिपी, माछेर झोल फिश करी बनाने का तरीका और गोंधोराज माछ इत्यादि बना सकते है।

यह भी पढ़ें: बथुआ भाजी एक बेहद ही स्वादिष्ट और आपकी सेहत के लिए लाभदायक डिश है, जिसे आपको अपने खाने की दिनचर्या में जरूर शामिल करना चाहिए, जानें इसे बनाने का तरीका और आजमाएं।

इनके अलावा भी कई सारी बंगाली फिश रेसिपी मौजूद है लेकिन हमने ऊपर आपको बंगाल की सबसे फेमस फिश रेसिपी बताई है। अगर आप बंगाली फिश रेसिपी बनाना चाहते है तो सबसे पहले उस डिश के बारे में जानकारी प्राप्त करें जिस डिश को आप बनाना चाहते है। रेसिपी पढ़ने के बाद अपने परिवार के लिए स्वादिष्ट बंगाली फिश रेसिपी बनाएं।

- Advertisement -