शायद ही कोई होगा जिसे बेसन के पकोड़े पसंद नहीं आते हों, बच्चे से लेकर बड़े, सभी ही इसके स्वाद के दीवाने हैं। जानिए इसे आसानी से घर पर बनाने की विधि और आजमाइए।

बेसन के पकोड़े रेसिपी हिंदी में । Besan ke pakode recipe in Hindi

बेसन के पकोड़े (Besan ke pakode recipe in Hindi) बनाने में बेहद आसान होने के साथ-साथ खाने में मुलायम होते है। चलिए अब हम आपको बेहद आसान तरीके से बेसन के पकोड़े बनाने की रेसिपी बता रहे है।

- Advertisement -
   

बेसन के पकोड़े बनाने के लिए जरुरी सामान
एक कप बेसन, आधा चम्मच खाने वाला सोडा, चौथाई चम्मच हल्दी, जरुरत के अनुसार तेल, स्वादनुसार नमक

बेसन के पकोड़े बनाने का तरीका

बेसन के पकोड़े बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में बेसन को छान लें। फिर बेसन में थोड़ा थोड़ा पानी डालकर हल्का गाढ़ा घोल बना लें। फिर बाउल में हल्दी पॉउडर, खाने वाला सोडा और स्वादनुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें। उसके बाद बेसन को अच्छी तरह से फैंट लें, बेसन जितना ज्यादा फिटेगा पकोड़े उतने ही सॉफ्ट बनते है।

बेसन पकोड़ो के लिए तैयार हो गया है या नहीं इसे चेक करने के लिए एक कटोरी में पानी लें लें। फिर घोल में से एक बूँद पानी में डाल दें। अगर बेसन पानी के ऊपर आ जाता है तो बेसन पकोड़ो के लिए तैयार हो गया है। अगर बेसन ऊपर नहीं आता है तो अभी आपको और फेंटने की जरुरत है। एक कड़ाही में पकोड़े तलने के लिए तेल डाल दें।

यह भी पढ़ें: बाजार में मिलने वाले दाबेली मसाला के मुकाबले घर पर तैयार किये गए इस मसालों का स्वाद बेहतरीन आता है, जानिए इसे घर पर तैयार करने का तरीका और बनायें।

जब तेल गर्म हो जाएं तब घोल में से थोड़ा थोड़ा मिश्रण लेकर गर्म तेल में डाल दें। करछी की मदद से पकोड़ो को अलट पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लें। जब पकोड़े अच्छी तरह से सिक जाएं तब उन्हें एक प्लेट में निकाल लें। बस बेसन के पकोड़े बनकर तैयार है।

- Advertisement -