बृहस्पति मंत्र । Brihaspati Mantra in Hindi

हमारे भाग्य और जीवन पर ग्रह-नक्षत्रों की चाल का बहुत बड़ा महत्व पड़ता है। आपके वास्तु में अगर ग्रहों की चाल सही नहीं है तो आपके जीवन में परेशानियां आने की संभावना रहती है। उसी तरह यदि हमारे कुंडली में बृहस्पति (Brihaspati Mantra in Hindi) की स्थिति में कोई गड़बड़ हो तो हमारे सभी कार्यों में बाधाओं का आगमन होने की संभावना रहती है। साथ ही इंसान शारीरिक और मानसिक रूप से भी कमजोर पड़ जाता है।

- Advertisement -
   

बृहस्पति मंत्र । Brihaspati Mantra in Hindi

देवं च ऋषि गुरुं कंचना-सन्निभम् बुद्धिभूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पतिम ।।

बृहस्पति मंत्र के लाभ :
गुरुवार के दिन इस मंत्र का जाप करने से हमारी कुंडली में बृहस्पति के परिवर्तन के वजह से आने वाली समस्याओं का समाधान हो जाता है और कोई भी बिगड़ा कार्य बन जाता है। अगर आप कोई भी नया कार्य या किसी प्रकार का व्यापार शुरू करने जा रहें हों तो इस मंत्र का जाप जरूर करें यह आपके लिए बेहद ही लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

यह भी पढ़ें: अकसर ऐसी मान्यता होती है की नजर लग गयी है, या किसी ने काला जादू कर दिया है, काला जादू दूर करने के लिए इस हनुमान मंत्र का प्रयोग करें और खुद लाभ देखें।

इस मंत्र का अर्थ बड़ा ही सरल सा है, इसके माध्यम से हम बृहस्पति देव को नमन करते हैं, जिन्हें सभी देवी देवताओं और ऋषियों का गुरु माना जाता है और जो इस संसार में विद्यमान ज्ञान और बुद्धि के स्वामी हैं और तीनों लोकों के रचयिता हैं। इस मंत्र का जाप करने से आपके भाग्य में समृद्धि आती है, आपके ज्ञान की वृद्धि होती है।

- Advertisement -