क्षमा मंत्र हिंदी में । Chama Prarthana mantra in Hindi

क्षमा मंत्र हिंदी में । Chama Prarthana mantra in Hindi

प्रत्येक देवी देवता को प्रसन्न करने के लिए शास्त्रों में मंत्र, चालीसा और आरती इत्यादि बताई गई है। प्रत्येक भगवान की पूजा करने का विशेष प्रावधान भी होता है। लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में या भूल चूक से उपासना में कोई ना कोई गलती हो जाती है। ऐसे में इंसान को जब अपनी गलती याद आती है तो उसके मन पछतावा होता है।

शास्त्रों में उपासना में हुई गलती को सुधारने के क्षमा याचना मंत्र भी बताया गया है। ऐसा माना जाता है की आप जब भी किसी भी देवी देवता की पूजा करते है तो पूजा खत्म होने के बाद क्षमा मंत्र जरूर पढ़ना चाहिए। अगर आप क्षमा मंत्र का जाप नहीं करते है तो आपकी पूजा अधूरी रहती है।

- Advertisement -

क्षमा मंत्र केवल पूजा में हुई गलतियों के लिए नहीं होता है बल्कि पूजा और दैनिक जीवन में हुए गलत कामों के लिए क्षमा मंत्र का जाप किया जाता है। आसान भाषा में समझे तो जब किसी भी इंसान से पूजा में किसी भी प्रकार की गलती या दैनिक जीवन में किए गलत कामो की क्षमा मांगने के लिए क्षमा मंत्र का जाप किया जाता है।

क्षमा मंत्र का जाप करने से भगवान हमे उन गलतियो के लिए माफ कर देते है, जो हमसे जाने अनजाने में हुई है। क्षमा मांगने से इंसान का अहंकार खत्म होता है। चलिए अब हम आपको क्षमा मंत्र के बारे में बता रहे है।

क्षमा मंत्र इन हिंदी
आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्।
पूजां चैव न जानामि क्षमस्व परमेश्वर॥
मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं जनार्दन।
यत्पूजितं मया देव! परिपूर्ण तदस्तु मे॥

यह भी पढ़ें: अगर कुंडली में बुध की दस और दिशा बिगड़ जाए तो हमारे जीवन में कई नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगते हैं। हालाँकि आप चाहें तो इस मंत्र के जाप से बड़ी आसानी से बुध की स्थिति को मजबूत बना सकते हैं।

क्षमा मंत्र जप विधि
आप जब भी जिस भी देवी या देवता की पूजा करते है तो पूजा समाप्त होने के बाद क्षमा मंत्र का जाप जरूर करें। अगर आप किसी भी देवी देवता की पूजा नहीं कर रहे है तो शाम के समय पूजा स्थल पर साफ आसन बिछा कर बैठ जाएं। ऊपर बताए गए मंत्र का जाप 11 या 21 बार करें।

- Advertisement -