सूर्य मंत्र हिंदी में । Sun Mantra in Hindi

हमारे हिन्दू धर्म में सूर्य देव की पूजा का एक विशेष महत्व बताया गया है, उनकी पूजा हेतु छठ जैसे व्रत का भी हमारे धर्म में प्रावधान है। कहते हैं की जो भी पूरे मन से सूर्य देव की पूजा करता है और स्वयं को उनकी चरणों में समर्पित कर देता हैं उसके घर परिवार में धन, धान्य, यश, मान, कीर्ति आती है और उसके मनचाहे फल की पूर्ति होती है।

- Advertisement -
   

सूर्य मंत्र हिंदी में । Sun Mantra in Hindi

ॐ जपाकुसुमसंकाशं काश्यपेयं महाद्युतिम्
तमोरिं सर्वपापघ्नं प्रणतोस्मि दिवाकरम् ।।

सूर्य मंत्र का विवरण :
इस मंत्र का अर्थ बड़ा ही सरल सा है, इसके माध्यम से भक्त सूर्य देव की आराधना करता है और उनके गुणों का वर्णन करते हुए कहता है की, “हे सूर्य देव, आप किसी गुडहल के पुष्प के समान ही शानदार और पवित्र हैं, आपने एक प्रचंड तेज को धारण किया हुआ है, आप इस संसार से अंधकार और पाप का नाश करने वाले हैं, आपके इस अनंत रूपी प्रकाश को हम नमन करते हैं।”

यह भी पढ़ें: माँ सरस्वती के इस बेहद ही खास मंत्र का जाप आपके पढ़ाई में बनता है बड़ा ही सहायक। ऐसी मान्यता है की इसके जाप करने वाले को ज्ञान प्राप्ति में कोई बाधा नहीं आती और उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

बेहद ही प्रभावशाली इस सूर्य मंत्र के जाप से आपके जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव आ सकते हैं। प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करने से हमारे भीतर की सभी नकारात्मकता ख़त्म हो जाती है और हम ऊर्जावान और प्रफुल्लित महसूस करते हैं, जिससे हमारी बुद्धि का भी विकास होता है। यह भी माना जाता है की इस मंत्र के जाप से आपके व्यापार और विवाह संबंधी सभी बाधाएं दूर हो जाती है।

- Advertisement -