सरस्वति महाभागे मंत्र हिंदी में । Saraswati mahabhage mantra in Hindi
यह हम सभी अच्छी तरह से जानते है ज्ञान की के बिना जीवन बेकार है। माँ सरस्वतो को ज्ञान की देवी कहा जाता है। ज्ञान प्राप्त करने के लिए वैज्ञानिक, कलाकार, संगीतकार, बिजनेसमैन से लेकर पढ़ने वाले छात्रों तक सभी माँ सरस्वती की उपासना करते है। ऐसा आना जाता है की सरस्वती मंत्र का जाप करने से अनुभव और कौशल से सम्बंधित बाधाएं जल्द दूर हो जाती है।
चलिए अब हम माँ सरस्वती के प्रभावशाली मंत्र सरस्वति महाभागे के बारे में बता रहे है। नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से आपको ज्ञान की प्राप्ति होती है।
सरस्वति महाभागे इन हिंदी
सरस्वति महाभागे विद्ये कमललोचने।
विद्यारूपे विशालाक्षी विद्यां देहि नमोस्तुते।।
सरस्वती महाभागे मंत्र जप विधि
सरस्वती महाभागे मंत्र का जाप करने के लिए सुबह का समय शुभ माना गया है। इसीलिए सुबह जल्दी उठ कर स्नान करके सफेद या पीले रंग के कपड़ें पहन लें। सफेद रंग माता सरस्वती का पसंदीदा रंग माना जाता है। उसके बाद पूर्व दिशा की तरफ साफ आसन बिछा कर बैठ जाएं। अपने सामने एक चौकी पर सफेद या पीला कपडा बिछा कर उस कपड़ें के ऊपर माता सरस्वती की मूर्ति या फोटो को रख लें।
माता के सामने दीपक और धूप बत्ती जलाने के बाद सफेद रंग के पुष्प, फल और मिठाई अर्पित करें। उसके बाद माँ सरस्वती की आरती और चालीसा का पाठ करें। पाठ खत्म होने पर हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर ऊपर बताए गए मंत्र का जाप 108 बार करें। जाप उच्चारण समाप्त होने के बाद दोनों हाथ जोड़कर माँ सरस्वती से अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना करें। नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने जल्द आपके ऊपर माँ सरस्वती की कृपा बरसती है।