एक हफ्ते में आश्चर्यजनक रूप से तेज गति से बाल उगाने के लिए बस इस एक सरल तकनीक का पालन करें। सफेद बाल जैसी कोई समस्या आपके जीवन में नहीं आएगी।

खूबसूरती पर आप कितना भी खर्च कर लें, बाल आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। अगर आपके बाल लंबे और घने हैं तो आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी। बालों की ऐसी ग्रोथ चाहते हैं तो अपनाएं ये आसान तरीका। इससे आपके बाल झड़ने की सारी समस्या दूर हो जाएगी।

- Advertisement -
   

कैसे तैयार करें हेयर ग्रोथ ऑयल:
इस तेल को तैयार करने के लिए सबसे पहले दो मुट्ठी करी पत्ते लें और इसे एक प्लेट में फैला लें। इसे धूप में सुखाने के बजाय दो दिन तक घर की छाया में सुखाना ही काफी है। करी पत्तों को तब तक सुखाना काफी है जब तक कि पत्तों का रंग न बदल जाए और उसकी नमी खींच चली जाए। साथ ही दो चम्मच मेथी दाना लेकर उसे एक घंटे के लिए धूप में सुखा लें।

अब सूखे करी पत्ते और मेथी के दानों को मिक्सर जार में डालकर पाउडर बना लें। मेथी को धूप में सुखाने के कारण यह तुरंत ही सेमी सॉफ्ट हो जाती है। इस पिसे हुए चूर्ण को एक साफ सफेद सूती कपड़े में डालकर एक पोटली में बांध लें। अब एक साफ कांच की बोतल में 200 ग्राम घी डालें। इसमें यह गांठ बांधने के बाद दो दिन तक रख दें। इस गांठ का रस पूरी तरह से तेल में समा जाएगा। उसके बाद नहाने से आधा घंटा पहले इस तेल को सिर की जड़ों में मलें और हल्की मालिश करें, फिर हमेशा की तरह नहा लें।

इसी तरह घी की जगह नारियल का तेल डालकर उसमें यह गांठ डाल दें, अगर आप हमेशा तेल की जगह इसका इस्तेमाल करेंगी तो बालों की ग्रोथ और भी बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं, इसे रात को ऐसे ही रगड़ने और फिर अगले दिन नहाने से बालों की ग्रोथ बढ़ जाएगी। अगर आप इस तेल को रात को मलने जा रहे हैं तो इसे घी से न मलें।

यदि आप इसे रोजाना बालों में लगाते हैं, तो यह बहुत चिपचिपा और पीड़ादायक नहीं होगा, इसलिए आप इसे उदारतापूर्वक लगा सकते हैं। इसे लगाते समय हल्के हाथों से मसाज करना न भूलें। इसे लगाने के एक हफ्ते के अंदर ही आपके बालों की ग्रोथ आपकी उम्मीद से ज्यादा तेज हो जाएगी। आप इसे जरूर महसूस करेंगे।

यह भी पढ़ें : मुलायम होंठ पाने के लिए बस करना होगा यह उपाय, काले होंठों से छुटकारा पाएं और गुलाबी होंठ पाएं।

बालों की ग्रोथ के लिए इस तेल को कैसे बनाया जाता है आपने जान लिया होगा। हमें उम्मीद है कि ब्यूटी टिप्स की यह पोस्ट आपके लिए इसके फायदों की जानकारी जानने में मददगार साबित होगी। अगर आपको यह टिप पसंद आई हो तो इसे भी ट्राई करें।

- Advertisement -