बालो को ब्राउन कैसे करें । Hair ko brown kaise kare in Hindi

बालो को ब्राउन कैसे करें । Hair ko brown kaise kare in Hindi

किसी भी इंसान की खूबसूरती में बालो का अहम योगदान होता है। फैशन के दौर में युवा बालो की नई नई स्टाइल अपनाते है। कुछ युवा अपने बालो को अलग अलग रंगो में रंगते है। अगर आप बालो को ब्राउन बनाना चाहते है तो आपको बाजार में बालो को ब्राउन करने की डाई, मेहँदी और कलर आसानी से मिल जाते है।

- Advertisement -
   

बालो को ब्राउन करने के लिए बाजार में मिलने वाले उत्पादों का कई बार नुक्सान भी देखने को मिलते है। चलिए आज हम आपको घर पर बेहद आसान तरीके बालो को ब्राउन करने का तरीका बता रहे है। बालो को ब्राउन करने के लिए आपको एक कटोरी हीना मेहँदी, दो चम्मच कॉफी पॉउडर, दो चम्मच चाय पत्ती, एक कप पानी और ब्राउन फूड कलर की जरुरत होती है।

सबसे पहले एक बर्तन में एक कप पानी डालकर गर्म होने के लिए रख दें। जब पानी में उबाल आने लगे तब पानी में चाय की पत्ती डालकर उबालें। दो से तीन मिनट उबालने के बाद गैस को बंद कर दें और पानी को ठंडा होने दें। जब पानी ठंडा हो जाएं तब एक कप में पानी को छान लें। फिर कप में कॉफी डालकर अच्छी तरह से घोल लें। जब कॉफी पूरी तरह से घुल जाएं तब मेहँदी में इस घोल को डालकर पेस्ट बना लें।

यह भी पढ़ें: महिलायें कुर्ती कई अंदाज से पहनती हैं, आज हम आपको बताएँगे की कुर्ती को अलग स्टाइल में कैसे पहनें जिससे आपकी सुंदरता निखर कर इस तरह आये की देखें वाले देखते ही रह जाएंगे।

फिर पेस्ट में फूड कलर मिलाकर चार से पाँच घंटे के लिए रख दें। पाँच घंटे बाद पेस्ट को बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें। बालो में मेहँदी लगाने के बाद एक घंटे के लिए मेहँदी को लगा रहने दें। एक घंटे बाद ताजे पानी से बालो को अच्छी तरह से धो लें। जब बाल सुख जाएंगे तब आप अपने बालो को देखें। आपके बाल ब्राउन हो गए है।

- Advertisement -