पुरुष हेयर स्टाइल टिप्स हिंदी में । Hair style tips in Hindi for man

पुरुष हेयर स्टाइल टिप्स हिंदी में । Hair style tips in Hindi for man

पहले के जमाने में पुरुष अपने ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे लेकिन वर्तमान में लड़के अपने ऊपर काफी ध्यान देते है। वर्तमान में लड़के अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए मसाज और फेशियल कराते है। हेयर किसी भी इंसान की खूबसूरती में अहम रोल निभाते है। अपने आपको स्टाइलिश दिखने के लिए लड़के अलग अलग हेयर स्टाइल अपनाते है।

- Advertisement -
   

लेकिन कई बार इंसान कुछ ऐसी हेयर स्टाइल बनवा लेता है जो इंसान के ऊपर अच्छी नहीं लगती है। अगर आप भी अपने हेयर को स्टाइलिश लुक देना चाहते है तो अब हम आपको पुरुष हेयर स्टाइल टिप्स के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है

1 – हेयर स्टाइल बनाने के लिए सबसे पहले यह निर्णय लें की आपको लंबे बाल पसंद है या छोटे बाल पसंद है। उसके बाद आप पर कौन सी हेयर स्टाइल अच्छी लगती है उस हेयर स्टाइल को करवाएं।

2 – अगर आप लंबे बाल रखना पसंद करते है तो लंबे बालो की देखभाल काफी ज्यादा की जाती है। लंबे बालो की नियमित रूप आयल मसाज जरूर करें।

3 – अगर आप दाढ़ी रखना पसंद करते है तो दाढ़ी के साथ फेड कट्स काफी ज्यादा पसंद की जाती है। फेड हेयर कट्स आपके बाल और दाढ़ी के आकार के हिसाब से की जाती है।

4 – अगर आपको लंबे बाल पसंद है तो आपके लिए डिस्कनेक्टेड हेयर स्टाइल बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। डिस्कनेक्टेड हेयर स्टाइल में सिर के ऊपर के बाल किनारों से काट दिए जाते है।

5 – अगर आप सिंपल हेयर कटिंग पसंद करते है तो आप अपने हेयर क्रू कट हेयर स्टाइल में कटवा सकते है। वर्तमान में इस हेयर स्टाइल को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में चेहरे रूखे होने लगते हैं और उन्हें एक विशेष देखभाल की जरूरत होती है। आज हम आपको सर्दियों में अपनी सुंदरता की देखभाल हेतु टिप्स बता रहे हैं, आप भी आजमा कर इसे देखें।

- Advertisement -