हनुमान गायत्री मंत्र हिंदी में । Hanuman gayatri mantra in Hindi

हनुमान गायत्री मंत्र हिंदी में । Hanuman gayatri mantra in Hindi

शास्त्रों में हनुमान जी को प्रसन्न करने के अनेकों उपाय और मंत्र बताए गए है। लेकिन हनुमान गायत्री मंत्र को सबसे ज्यादा प्रभावशाली माना गया है। इस मंत्र का जाप करने से हनुमान जी की कृपा बहुत जल्द बरसती है। हनुमान गायत्री मंत्र का जाप करने से जीवन में आने वाली सभी परेशानियाँ, दुख और दोष इत्यादि बहुत जल्द समाप्त हो जाती है।

- Advertisement -
   

अगर आपके जीवन नकारात्मकता आ रही है तो इस मंत्र का जाप करने से नकारात्मकता दूर होती है और शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है। चलिए अब हम आपको हनुमान गायत्री मंत्र के बारे में बता रहे है।

हनुमान गायत्री मंत्र इन हिंदी
ॐ आंजनेयाय विद्मिहे वायुपुत्राय धीमहि ।
तन्नो: हनुमान: प्रचोदयात।।

हनुमान गायत्री मंत्र जप विधि
हनुमान गायत्री मंत्र के जाप की शुरुआत मंगलवार या शनिवार से करना शुभ माना गया है। इस मंत्र का जाप हनुमान जी के मंदिर में जाकर करना ज्यादा लाभदायक माना गया है लेकिन अगर आप मंदिर जाने में असमर्थ है तो आप घर पर भी इस मंत्र का जाप कर सकते है। मंगलवार या शनिवार की सुबह जल्दी उठ कर स्नान करके स्वच्छ कपड़ें पहन लें।

फिर पूजा स्थल में पूर्व दिशा की तरफ साफ लाल रंग का आसन बिछा कर बैठ जाएं। उसके बाद अपने सामने एक चौकी पर साफ लाल रंग का कपड़ा बिछा लें। कपड़ें के ऊपर हनुमान जी की मूर्ति या फोटो रख लें। मूर्ति के सामने दीपक और धूप बत्ती जला दें। हनुमान जी का अभिषेक करने के बाद पुष्प, फल और मिठाई अर्पित करें।

यह भी पढ़ें: गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहक माना जाता है, कहते हैं की उनके इस मंत्र का पाठ आपके जीवन की परेशानियां दूर करता है और आर्थिक रूप से भी लाभकारी सिद्ध होता है।

उसके बाद हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर ऊपर बताए गए मंत्र का जाप 108 बार करें। जाप समाप्त होने के बाद दोनों हाथ जोड़कर हनुमान जी से अपने जीवन में आ रहे सभी कष्टों को दूर करने की कामना करें। नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से बहुत जल्द हनुमान जी की कृपा से आपका जीवन सुखमय बनता है।

- Advertisement -