क्या आप जब भी अपने बालों में हाथ लगाते हैं तो हाथों में बाल झड़कर आ जाते हैं? क्या है बालों के झड़ने की समस्या का तुरंत समाधान? जानें ये खास टिप्स।

बालों का झड़ना एक आम सी समस्या है जो प्राकृतिक रूप से सभी को झेलनी पड़ती है। लेकिन जैसे ही बालों का झड़ना थोड़ा बढ़ जाता है तो यह एक समस्या बन जाती है और हमारे बालों का घनत्व कम होने लगता है। अगर लंबे समय तक बालों का झड़ना बना रहे तो समस्या इतनी गंभीर होती है कि कुछ लोग गंजे भी हो जाते हैं।

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बालों के झड़ने की इस समस्या को बहुत ही सरल तरीके से हल करने का उपाय बता रहें हैं। हम आपको घर पर ही एक साधारण हेयर पैक बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। अगर आप इस हेयर पैक को सर पर लगा लेंगी तो बाल मुलायम लगेंगे और इन्हें सुलझाना बेहद ही आसान हो जायेगा। यह हेयर पैक लिक्विड की तरह होता है, इसलिए आप इसे सीरम भी कह सकते हैं।

- Advertisement -

बालों का झड़ना रोकने के लिए हेयर सीरम:
इस बेहतरीन हेयर सीरम को बनाने के लिए हमें तीन चीजों की आवश्यकता है, चावल, मेथी और प्याज। सबसे पहले चावल को अच्छी तरह धोकर उसमें अच्छा पानी डाल कर भीगने दें। जिस पानी में आपने चावल भिगोये हैं, उसे अलग रख दीजिये। अब उस चावल के पानी में ही 1 बड़ा चम्मच मेथी दाना डालें और इसे भीगने दें।

अब मेथी के दानों को इस चावल के धुले हुए पानी में एक रात के लिए भिगो दें। फिर अगली सुबह उठकर मेथी को छान कर अलग रख लें। हमें मेथी की जरूरत नहीं है, बस उस पानी की जरूरत है। चावल के गुण के साथ-साथ मेथी के गुण भी उस पानी में घुल जाते हैं। इसके बाद कुछ छोटे प्याज को छीलकर रख लें।

अब एक मिक्सी का जार लें, फिर उसमें छिले हुए छोटे प्याज़ डाल दीजिए और जो पानी हमने रखा हुआ था उसे मिक्सर में डाल कर पीस लीजिये और फिर इसे अच्छे से छान लीजिये। आपका सीरम अब बनकर बिलकुल तैयार है। अब आप इस सीरम को अपनी उँगलियों से अपने सर पर मसाज करें। ध्यान रहे की आपको इस सीरम को बालों की जड़ों में लगाना है।

इसे लगाने के 20 मिनट बाद सिर को किसी भी शैंपू से धो लें। इस सीरम को हफ्ते में कम-से-कम तीन दिन अपने बालों में लगाएं और आपको कुछ दिनों में ही इसके अच्छे परिणाम दिखे लगेंगे और आपके बाल जल्दी झड़ना बंद हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: क्या आपकी आँखों के नीचे भी डार्क सर्कल हो गए हैं? जानें इसे मात्र एक हफ्ते में ही दूर करने का उपाय, वह भी घर पर बैठे-बैठे।

आप इस सीरम को आराम से हफ्ते भर फ्रिज में रख कर अपने मन मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यह ख़राब नहीं होगा। तो, अगर आपको भी बालों के झड़ने की समस्या है तो इस सीरम को आजमाइए।

- Advertisement -