अपनी बढ़ती उम्र के साथ खुद को एक 20 साल की युवती जैसा बनाये रखने के लिए एक चम्मच चावल के साथ बनने वाले इस पैक को आजमाएं। आपका चेहरा गोरा होने के साथ ही हमेशा जवान और खूबसूरत नजर आएगा।

हर महिला की यही ख्वाहिश होती है की वह नवयुवती जैसी दिखें, और सभी ही इस बात पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देती हैं कि ऐसा क्या करें जिससे उनका चेहरा बूढ़ा न दिखे। इस ब्यूटी टिप्स पोस्ट में हम यह देखने जा रहे हैं कि एक ऐसा फेस पैक कैसे तैयार किया जाए जो आपके चेहरे को हमेशा गोरा और जवां बनाए रखे।

- Advertisement -
   

इस पैक के लिए जो अहम चीज हम लेने जा रहे हैं वह है चावल। चावल से कई तरह के फेस पैक बनाए जा सकते हैं। ये फेस पैक सभी कोरियाई जापानी महिलाओं द्वारा लगातार उपयोग किए जाते हैं। आप उन्हें देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी उम्र चाहे कितनी भी हो जाए, वह हमेशा जवान और खूबसूरत दिखती हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि यह फेस पैक एक अहम वजह है।

खूबसूरत और जवां चेहरे के लिए चावल का फेस पैक:
इस फेस पैक को तैयार करने के लिए एक चम्मच चावल को साफ करने के बाद इसे एक छोटे कटोरे में डालें और चावल के पानी में डूब जाने तक पानी डालें और रात भर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह इन चावलों को मिक्सर जार में डालिये, चावलों को भिगोने के लिये पानी डालिये और बारीक पीस लीजिये।

इसके बाद इस पिसे हुए पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और इसे छान लें। निथारते समय, थोड़ा पानी डालें और मिलाएँ और छान लें। इसके बाद एक कढ़ाई लें और उसमें चावल के आटे का मिश्रण डालें। पानी की जगह मिक्सिंग जार को धो लें और उस पानी को थोड़ा-थोड़ा करके डालें और इसे धीमी आंच पर पकने दें। चावल के आटे का पानी सूख जाने पर इसमें एक चौथाई कप कच्चा दूध डाल दीजिए।

हालाँकि अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इसमें दूध डालने से बचें और सिर्फ चावल के आटे का पेस्ट बन जाने के बाद इसे आंच से उतार लें और एक अलग बाउल में निकाल लें। इसके बाद चावल के आटे का पेस्ट अच्छे से ठंडा हो जाए तो इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक विटामिन ई कैप्सूल डालकर अच्छी तरह से मिला लें ताकि एक अच्छा क्रीमी टेक्सचर मिल जाए। फिर इसे एक एयरटाइट एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख लें।

अब अपने चेहरे को साफ करने के बाद इस पेस्ट की थोड़ी मात्रा लें और इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और इसे पैक की तरह लगाएं। इसे आधे घंटे के लिए अपने चेहरे पर लगा रहने दें। आधे घंटे के बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। इस पैक को रात को सोने से पहले जहां तक ​​हो सके लगाना सबसे अच्छा है क्योंकि अगर आप इस पैक को लगाने के बाद फिर से धूप में निकलेंगे तो यह भी काम नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें: बचे हुए चावल के साथ इन सभी सामग्रियों को पीसकर सिर पर लगाएंगी तो आपके बालों का होगा विकाश, झड़े हुए बालों की जगह नए बाल बढ़ने लगेंगे। इस उपाय के परिणाम से आप भी रह जायेंगे दंग, जानें और खुद आजमा कर देखें।

एक बार तैयार होने के बाद, इस पैक को दस दिनों तक रेफ्रिजरेट किया जा सकता है। बस हफ्ते में एक या दो बार इसका इस्तेमाल करें और आपका चेहरा हमेशा दूधिया और चिकना दिखेगा। इतना ही नहीं यह चेहरे की झुर्रियों को भी रोकता है।

- Advertisement -