हम सभी के बाल तो झड़ते ही है, यह सभी के साथ होने वाली सामान्य सी बात है। हालाँकि झड़ने वालों बालों की मात्रा यदि अधिक हो उनके जगह नए बाल ना उगे, तो आपको गंजापन का खतरा झेलना पड़ सकता है। आज हम इसी लिए लेकर आएं यह ख़ास उपाय जिसकी मदद से आपके बाल फिर से उगने लगेंगे और बालों का घनत्व बढ़ जायेगा।
बचे हुए चावल का हेयर पैक जो नए बाल उगाता है:
अगर आपके पास भी चावल बच गए हैं तो उन्हें फेंकने की बजाय आप यह उपाय आजमा सकते हैं। इस उपाय के लिए बचे हुए चावल ले लें। फिर एक मिक्सी का जार लें और पुराने चावलों को पानी के साथ इसमें डाल दें। इसके बाद पांच गुड़हल का फूल और पत्ता दोनों लें और इसे भी मिक्सी जार में डाल दें।
इसके बाद इसमें एक अंडा, दो चम्मच दही भी डाल दें और फिर इसे पीसकर पेस्ट बना लें। उसके बाद यदि हो सके तो इसे सफेद सूती कपड़े से छान लें। फिर इस मिश्रण में 2 बड़े चम्मच अरंडी का तेल या 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल जो आप अपने स्कैल्प के लिए इस्तेमाल करते हैं, डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। बस, आपके बालों के लिए यह खास हेयर पैक अब तैयार है।
इसे लगाने से पहले अपने बालों में अच्छे से तेल लगा लें, फिर इस हेयर पैक को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छे से लगाएं और उसके बाद अपने बालों को बांध लें। फिर आधे घंटे बाद किसी भी हलके शैम्पू से अपने बालों को धो लें। इस पैक को हफ्ते में एक या दो बार लगाने से बालों का पोषण बढ़ जाएगा और आपके बालों का झड़ना कम हो जायेगा। आपके रूखे बाल सिल्की हो जाएंगे और नए बालों का विकास भी साफ़ नजर आएगा।
इस उपाय के लिए जिन लोगों को अंडे का पीला भाग पसंद न आता हो, वो केवल सफ़ेद भाग का भी उपयोग कर सकते हैं, साथ ही अगर आपको गुड़हल के फूल, पत्ते, नहीं मिल पा रहें तो बाजार में इनके चूर्ण मिलते हैं आप उनका भी स्तेमाल कर सकते हैं। तो, अगर आपको यह उपाय अच्छा लगा हो तो इसे आजमा कर देखें, आपको निश्चित तौर पर फ़ायदा मिलेगा।