क्या आप भी चाहती हैं अपने चेहरे और गालों को किसी बच्चे के गालों की तरह मुलायम और बेदाग़? बर्फ के साथ घर पर करें यह उपाय।

कौन नहीं चाहता की उसके गाल भी बेहद मुलायम और बेदाग़ रहें। हालाँकि अगर आपके गालों पर मुंहासे जैसे धब्बे हो जाएं या छोटे-छोटे छेद, जिन्हें कुछ लोग ओपन पोर्स कहते हैं, आपकी खूबसूरती को बदसूरती में बदल सकते हैं। आज हम इस ब्यूटी पोस्ट के जरिये इसी से जुडी बातें जानेंगे की कैसे मात्र बर्फ के इस तरह से इस्तेमाल से आप अपने चेहरे की समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

खूबसूरत गालों के लिए बर्फ का मसाज:
इस आइस क्यूब को बनाने के लिए हमें दो चीजों की जरूरत होती है। एलोवेरा जेल, चावल भिगोया हुआ पानी। ताजा एलोवेरा लें और उसके अंदर के जेल को गर्म पानी से दो बार अच्छी तरह धो लें। फिर इसे मिक्सिंग जार में डालकर पीस लें और हमें बढ़िया एलोवेरा जेल मिल जाएगा।

- Advertisement -

फिर एक छोटी कटोरी में 2 चम्मच चावल डालिये, इसे दो बार अच्छे से धो लीजिये, फिर अच्छा पानी डाल कर 1 घंटे के लिये भीगने रख दीजिये, इससे आपको चावल भिगोया हुआ पानी मिल जायेगा। अब मिक्सिंग जार में रखा एलोवेरा जेल में भीगे हुए चावल का पानी डालें और इस एलोवेरा जेल और चावल का पानी के मिश्रण को तैयार करने के लिए इसे एक बार अच्छे से पीस लें।

अब इसे आइस क्यूब ट्रे में डालकर फ्रीजर में रख दें। कुछ घंटों बाद हमें इसके आइस क्यूब्स मिल जायेंगे। रात को सोने से पहले इसमें से एक आइस क्यूब लें और इसे एक सफेद कपड़े पर रखें और इसे बिना मेकअप के अपने साफ चेहरे पर लगाएं। कभी भी आइस पैक को सीधे अपने चेहरे पर न लगाएं।

आप आइस क्यूब को अपने चेहरे पर ऐसे लें जैसे कि आप इसे अपने गालों, माथे, जबड़े के क्षेत्र और गर्दन पर हल्के से लें। आइस क्यूब को सीधे त्वचा पर न लगाएं। आइस क्यूब को हमेशा सफेद कपड़े में लपेटकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट तक अपने चेहरे पर ऐसे ही मसाज करें जब तक कि आइस क्यूब पिघल न जाए और इसे लगा रहने दें।

यह भी पढ़ें: घर पर बनायें आपके बालों को घना करने वाला जेल और अपने सिर पर लगायें, मात्र कुछ दिनों में ही दिखने लगेगा फायदा।

कुछ देर बाद चेहरे की नमी सूख जाएगी। फिर उंगलियों से हल्का दबाव देकर चेहरे की मसाज करें तो चेहरे पर रक्त का प्रवाह नियमित हो जाता है। फिर सादे पानी से चेहरा धो लें और सो जाएं। अगली सुबह आईने में अपना चेहरा देखें। इस मसाज को आप दिन पर दिन भी कर सकते हैं। कुछ ही हफ्तों में आपके चेहरे के सारे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और आपको मुलायम गाल मिल जाएंगे।

- Advertisement -