भले ही आपके आपके चेहरे की समस्या कोई भी हो, आज हम एक ऐसा फेस पैक के बारे में जानेंगे जो मात्र सात दिनों में आपकी समस्या को दूर कर देगा। यह फेस पैक सभी प्रकार की त्वचा, तैलीय त्वचा, मुंहासे, ब्लैकहेड्स, सुस्त त्वचा के लिए उपयुक्त है। यह प्रयोग लगातार सात दिन तक करें, बीच में एक दिन भी नहीं छोड़ना है। आप इसके परिणाम देखकर चकित रह जायेंगे।
सात दिनों में चेहरे पर निखार लाने वाला फेस पैक:
इस फेस पैक को बनाने के लिए हमें 3 चीजों की जरूरत होती है। संतरे का रस, हरे मटर का पाउडर, नारियल का तेल। संतरे को छीलकर हाथों से निचोड़ लें और सिर्फ रस निकालकर रख लें। एक छोटे कटोरे में, हरे मटर का पाउडर – 4 चम्मच, नारियल का तेल – 1 चम्मच, और संतरे का रस मिलाकर बेस पैक के रूप में तैयार कर लें।
इस पैक को लगाने से पहले अगर आपके चेहरे पर कोई मेकअप लगा हो तो उसे साफ़ कर लें। फिर इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन के क्षेत्रों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए अच्छी तरह सूखने दें। फेस पैक के अच्छे से सूख जाने के बाद चेहरे को गीला कर धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में मसाज करें और चेहरा धो लें। अगर आप इस पैक को लगातार सात दिनों तक आजमाएंगी तो आपको अपने चेहरे पर एक अविश्वसनीय बदलाव जरूर नजर आएगा।
इस उपाय के साथ आपके चेहरे पर जो भी परेशानियां आ सकती हैं, उन सभी के लिए निश्चित तौर पर विराम लगेगा। आपके चेहरे का गोरापन भी बढ़ेगा तो, इस फेस पैक को आजमाएं और बेहतरीन परिणाम पाएं।