क्या बालों में हाथ फेरते ही आपके बाल भी झड़ने लगते हैं? फिक्र ना करें, और अपने किचन में ही मौजूद इन तीन चीजों के साथ करें यह उपाय, बालों का झड़ना हो जायेगा बिलकुल ही बंद।

इस नए दौर में बालों के झड़ने की समस्या बेहद ही आम सी बात हो गई है। बालों का झड़ना हर किसी के लिए सामान्य है और जब यह मात्रा में बढ़ जाए तो ही हमें इसे एक समस्या के रूप में लेना चाहिए। जिनके बाल अत्यधिक झड़ते हैं उनके लिए इस ब्यूटी पोस्ट के माध्यम से हम एक खास उपाय बताने जा रहें हैं।

- Advertisement -
   

बालों का झड़ना रोकने के लिए हेयर पैक:
इस हेयर पैक को बनाने के लिए दो बड़े प्याज को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। साथ ही एक कप बिना खमीर वाला दही लें। चार छोटे चम्मच सरसों तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें और मिक्सर जार में डाल दें। फिर इसे बिना पानी डाले पीसकर बारीक पेस्ट बना लें, इसे छलनी में डालकर इसका रस अलग से छान लें।

इस हेयर पैक को लगाने से पहले अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह साफ़ करे लें। इसके बाद उलझे बालों को कंघी से सुलझा लें। अब एक कॉटन बॉल को इस हेयर पैक में डुबोएं और इस तेल को अपने स्कैल्प की जड़ों पर लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें। इसके बाद हेयर पैक को सिर की सभी जड़ों में लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर किसी माइल्ड शैंपू से अपने बाल धो लें।

इस पैक को पहली बार लगाने के बाद आप अपने बालों के झड़ने की समस्या को काफी हद तक कम महसूस कर सकते हैं। क्‍योंकि इस पैक में शामिल प्‍याज एक ऐसा पोषक तत्‍व है जो सिर की जड़ों से सभी मृत कोशिकाओं को हटाता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, इसमें मिलाई गई दही बालों के विकास को प्रोत्साहित कर सकती है। इतना ही नहीं, यह स्कैल्प से डैंड्रफ को भी दूर करता है और इसलिए बाल नहीं झड़ते हैं। साथ ही सरसों का तेल बालों को मुलायम भी बनाता है और बालों के विकास में मदद करता है।

यह भी पढ़ें: कहीं आपके बाल भी जूं, डैंड्रफ, इत्यादि समस्याओं के चलते बहुत तेजी से झड़ने तो नहीं लगे हैं ना? अपने सिर के स्कैल्प को जल्दी साफ करने के लिए अपने घर पर ही करें यह उपाय।

अगर आप हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल करेंगी तो आपकी बालों के झड़ने की समस्या बिल्कुल ठीक हो जाएगी। इतना ही नहीं, नए बाल अधिक उगने लगेंगे और जिन क्षेत्रों में बाल झड़ चुके हैं, वहां भी नए बाल उगने की संभावना अधिक हो जायेगी। अगर आपको यह उपाय सही लगा हो तो इसे खुद आजम कर देखें।

- Advertisement -