क्या आप भी बालों का झड़ना, डैंड्रफ जैसी तमाम समस्याओं से हैं परेशान? सप्ताह में एक बार करें यह एक मात्र उपाय, बाल हो जायेंगे घने और लम्बे।

आज के समय में चाहे पुरुष हो या महिलायें, हर कोई बालों की समस्या से परेशान है। यहाँ तक की आजकल तो छोटे बच्चे भी गंजे हो जा रहे हैं या सफ़ेद बालों की वजह से बूढ़े दिखते हैं। अब आपको इन समस्याओं की चिंता करने की जरूरत नहीं, बस करें यह एक सरल समाधान जो हम इस ब्यूटी पोस्ट के जरिये बता रहे हैं।

- Advertisement -
   

शायद ही आप जानते हों प्याज हमारे बालों के झड़ने और बालों से संबंधित सभी समस्याओं जैसे डैंड्रफ, घावों, सफेद बालों आदि के लिए लाभदायक होता है। प्याज में पाया जाने वाला सल्फर बालों से संबंधित सभी समस्याओं के लिए एक अच्छा उपाय होता है।

बालों का झड़ना रोकने के लिए प्याज का पैक:
इस उपाय के आपको दस से पंद्रह छोटे प्याज लेने हैं। फिर इन्हें छीलकर अच्छे से पीस लें और इसका रस निकाल लें, फिर इस रस को बालों की जड़ों में मलें और अच्छी तरह जड़ों तक लगाएं। इसके बाद दस मिनट तक सिर की मसाज करें। मसाज करने के बाद किसी भी शैम्पू से अपने बालों को अच्छे से धो लें।

जिन्हें लगता है की प्याज शरीर के लिए ठंडा होता है, वे प्याज को पीसकर नारियल के तेल में मिलाकर, फिर छानकर लगा सकते हैं। या नारियल के तेल में छोटे प्याज डालकर उबाल लें, और साथ में थोड़ा सा पुदीने की पत्ती का रस और नींबू का रस मिला लें। ये सभी ही हमारे बालों के बढ़ने में मदद करते हैं। नियमित रूप से यह उपाय करने से आपके बालों के झड़ने की समस्या का समाधान निश्चित रूप से मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: क्या आप भी चाहते हैं लहराते बाल? अंडे से घर पर ही बनाये जाने वाले इस हेयर पैक का करें इस्तेमाल, इसके फायदे आपको साफ़ नजर आएंगे।

आप इस उपाय के साथ घर पर मौजूद सामग्री के साथ भी बिना किसी लागत के बालों के विकास को बनाए रख सकते हैं। इसके लिए केमिकल युक्त उत्पादों को सिर पर रगड़ कर अपनी सेहत खराब न करें।

- Advertisement -