क्या आप भी चाहते हैं लहराते बाल? अंडे से घर पर ही बनाये जाने वाले इस हेयर पैक का करें इस्तेमाल, इसके फायदे आपको साफ़ नजर आएंगे।

अंडा हमारे बालों के लिए एक अद्भुत पदार्थ है जो हमारे बालों को तेजी से झड़ने से बचाता है। अंडे में मौजूद सभी सूक्ष्म पोषक तत्व बालों के विकास में मदद करते हैं। हालाँकि बहुत सारे लोग अंडे के गंध की वजह से इसके इस्तेमाल करने से बचते हैं। आज हम आपको अंडे से बने एक खास हेयर पैक को घर पर बनाने का तरीका बताएंगे जिससे आपके बाल हवा में लहराते नजर आएंगे और इनका झड़ना भी कम हो जायेगा। आइए इस ब्यूटी टिप्स पोस्ट के जरिए जानते हैं।

- Advertisement -
   

लहराते बाल तभी अच्छे लगते हैं जब इनका घनत्व अच्छा हो यानी का आपके बाल घने हों। अंडे अच्छे और स्वस्थ बालों के लिए एक बेहतरीन उपाय है। यदि आपको इसकी महक पसंद नहीं है, तो आप केवल इसमें मौजूद सफेद पदार्थ का उपयोग कर सकते हैं, और गंध से छुटकारा पाने के लिए कुछ आवश्यक तेल मिला सकते हैं।

इस हेयर पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक अंडे को पूरा फोड़ कर मिक्सिंग जार में डालें। आप अगर चाहें तो अंडे के सफ़ेद भाग को अलग कर सकते हैं। इसके साथ ही आधा नींबू भी इसमें निचोड़ लें। ध्यान रहे की इसमें नींबू के बीज नहीं होने चाहिए। फिर मिक्सर को चलाकर इसे बारीक पीस लें। पीसने के बाद इसमें एक चम्मच घी डालें। आप अगर चाहें तो घी की जगह बादाम के तेल, जैतून के तेल, यहाँ तक कि नारियल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

तेल डालने के बाद मिक्सर को फिर से चला कर पीस लीजिये। इस पेस्ट को आपके मलाईदार बनावट की तरह रखना है। इसके बाद इस पैक को अपने पूरे बालों पर लगा लें। और अपने बालों को खुला रखें। सर के बालों को हाथों से हटा-हटा कर इस पेस्ट को बालों की जड़ में लगाएं। इसे पूरे स्कैल्प क्षेत्र पर लगा लें।

यह भी पढ़ें: क्या आपके बाल भी बहुत अधिक झाड़ रहे हैं? कहीं आपको भी गंजापन होने का डर तो नहीं? इस खास तेल का करें इस्तेमाल, आपको निश्चित तौर पर अच्छे परिणाम मिलेंगे।

स्कैल्प में लगाने के बाद इसे पूरे बालों में लगा लें। इसके बाद बालों को जूड़े की तरह कस कर बांध लें और 15 से 20 मिनट तक भीगा हुआ ही छोड़ दें। इसके बाद अपने बालों को किसी भी शैंपू से धो लें और आप देखेंगे की आपके बाल हवा में हल्के से उछलने और लहराने लगेंगे। अगर आप इसे हफ्ते में एक बार या दो हफ्ते में एक बार करते हैं तो बालों के झड़ने की भी कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। अंडे बालों को अच्छा पोषण प्रदान करते हैं और बालों को फिर से उगाने के लिए रक्त प्रवाह को बढ़ावा देते हैं।

- Advertisement -