घर में निगेटिव एनर्जी को कैसे चैक करें । How to check negative energy in home in Hindi

घर में निगेटिव एनर्जी को कैसे चैक करें । How to check negative energy in home in Hindi

जब किसी भी घर में कोई अप्रिय या बुरी घटना घटित होती है तो इसके पीछे का कारण घर में निगेटिव एनर्जी को माना जाता है। काफी सारे इंसान ऐसे होते है जिन्हे यह तो पता है की निगेटिव एनर्जी होती है लेकिन उन्हें यह नहीं जानकारी नहीं होती है की घर में निगेटिव एनर्जी के बारे में पता कैसे करें?

- Advertisement -
   

चलिए आज हम आपकी इस परेशानी का समाधान करने की कोशिश करते है। नीचे हम आपको कुछ ऐसे संकेत के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आप यह पता कर सकते है की आपके घर में निगेटिव एनर्जी है या नहीं।

1 – जिस घर में निगेटिव एनर्जी होती है उस घर में कोई ना कोई सामान टूटता फूटता रहता है और घर में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे टीवी, कूलर, पंखा मिक्सी और फ्रिज इत्यादि बार-बार खराब होते रहते है।

2 – परिवार के सदस्यो की बिना बात के लड़ाई होना या छोटी छोटी बातो पर लड़ाई झगड़ा करना भी घर में निगेटिव एनर्जी का संकेत माना जाता है।

3 – अगर आपके परिवार के किसी सदस्य की तबियत लंबे समय से ख़राब चल रही है और इलाज के बाद भी लाभ नहीं मिल रहा है तो इसके पीछे का कारण आपके घर में मौजूद निगेटिव एनर्जी भी हो सकती है।

4 – परिवार के सभी सदस्यो में आलस होना या बहुत ज्यादा गुस्सा आना।

5 – घर में अगर कोई छोटा बच्चा है और बिना किसी कारण के शाम के वक़्त बच्चा अचानक से तेज तेज रोने लगे तो समझ जाएं की आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है।

6 – अगर आपके घर में निगेटिव एनर्जी है तो आपका मन अशांत रहेगा, बिना बात के रोने का मन हो सकता है और दिमाग में जीवन को समाप्त करने का विचार बार बार आता है।

- Advertisement -