जल्दी विवाह करने के लिए ज्योतिष शास्त्र के उपाय । How to get married soon astrology
प्रत्येक लड़की और लड़के के माँ बाप की इच्छा होती है की उनके बच्चो की शादी सही समय पर हो जाएं। विवाह करने के लिए माँ बाप अच्छा जीवनसाथी तलाश करते है लेकिन काफी सारे मामलो में सही या उचित जीवनसाथी नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में माँ बाप के साथ साथ लड़का या लड़की भी मानसिक तनाव में आ जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लड़के या लड़की की कुण्डली में ग्रहों की स्थिति अनुकूल नहीं होने की वजह से विवाह में बाधा आती है। ज्योतिष शास्त्र में विवाह में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए अनेको उपाय बताए गए है। उन उपायों को अपनाकर आपके विवाह में आने वाली बाधा जल्द दूर हो जाती है और आपका विवाह जल्द हो जाता है। चलिए अब हम आपको ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपायों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है।
1 – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विवाह में बाधा आना या विवाह ना होने का कारण गुरू ग्रह को माना गया है। जब किसी भी लड़के या लड़की की कुंडली में गुरु गृह की स्थिति कमजोर या अनुकूल नहीं होती है तो विवाह में बाधाएं आती है। गुरु ग्रह की स्थिति बेहतर बनाने के लिए गुरूवार के दिन पीले वस्त्र धारण करके व्रत रखें और व्रत में चने की दाल, केला, हल्दी और केसर का सेवन करें।
2 – नियमित रूप से शिव पर्वती, राम सीता अथवा कृष्ण राधा की युगल फोटो की पूजा करने से जल्द विवाह होता है।
3 – अगर किसी लड़की के विवाह में बाधा आ रही है तो एक तांबे के बर्तन में पानी भरकर भगवान विष्णु की मूर्ति या फोटो के सामने रात भर के लिए रख दें। सुबह को उस बर्तन को खुले आकाश में ले जाकर उस जल से अपनी मांग भर लें। बचे हुए जल को फिर से भगवान विष्णु की फोटो के सामने रख दें। नियमित रूप से ऐसा करने से जल्द लाभ मिलता है।