जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा । Jai Ganesh Jai Ganesh Jai Ganesh Deva

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा । Jai Ganesh Jai Ganesh Jai Ganesh Deva

सनातन धर्म में भगवान गणेश की पूजा के बिना किसी भी काम को नहीं किया जा सकता है। ऐसा माना जाता है की अगर आप भगवान गणेश की उपासना किए बिना कोई भी काम शुरू करते है तो वो काम सफल नहीं होता है। भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय भगवान के रूप में भी जाना जाता है। बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है।

- Advertisement -
   

बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में आने वाले संकट जैसे आर्थिक संकट या मानसिक संकट और शारीरिक संकट सब दूर हो जाते है। चलिए अब हम आपको भगवान गणेश की आरती जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है।

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी ।
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा ।
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

‘सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा को पढ़ने का तरीका
अगर आप भगवान गणेश को बहुत जल्दी प्रसन्न करना चाहते है तो नियमित रूप से जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा आरती को करें। बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठ स्नान करके स्वच्छ कपड़ें पहन लें। फिर साफ जगह पर साफ आसन बिछा कर बैठ जाएं। अपने सामने एक चौकी पर साफ कपडा बिछा लें। चौकी के ऊपर भगवान गणेश और लक्ष्मी माता की फोटो या मूर्ति को रख लें। फिर भगवान गणेश और लक्ष्मी माता की फोटो या मूर्ति के सामने दीपक और धूप बत्ती जला दें।

यह भी पढ़ें: 4 धाम यात्रा के नाम

उसके बाद भगवान गणेश और लक्ष्मी माता का अभिषेक करने के बाद फूल, फल और मिठाई अर्पित कर दें। उसके बाद ऊपर बताई गई आरती को करें। आरती समाप्त होने के बाद दोनों हाथ जोड़कर भगवान गणेश और लक्ष्मी माता से अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना करें। रोजाना भगवान गणेश की आरती करने से जीवन जल्द सुखमय बनता है।

- Advertisement -