हमारे ग्रंथों और पुराणों में खाटू श्याम की महिमा का बखूबी बखान किया गया है, ऐसी भी मान्यता है की अगर साफ़ और सच्चे मन से उनकी भक्ति की जाए तो हमारे जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और दुःख हमारे पास भी नहीं फटकता। यहाँ हम आपको उन्हीं खाटू श्याम का मंत्र बता रहें हैं जिसके जाप से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं।
खाटू श्याम मंत्र । Khatu Shyam Mantra in Hindi
ॐ श्री श्याम देवाय नमः
खाटू श्याम मंत्र का विवरण :
खाटू श्याम जी के इस मंत्र को बेहद ही प्रभावशाली माना जाता है। हमारे हिन्दू धार्मिक शास्त्र के अनुसार जो कोई भी इंसान अपनी पूर्ण श्रद्धा और निष्ठा से इस मंत्र का जाप करता है, उसपर खाटू श्याम की विशेष कृपा रहती है और वह सदैव ही सही मार्ग की और अग्रसर रहता है। उसके ऊपर तो खाटू श्याम जी का आशीर्वाद रहता ही है, उसके पूरे परिवार और सम्बन्धियों पर भी खाटू श्याम जी अपनी कृपा बनाये रखते हैं।
इस मंत्र का जाप आपको गुरुवार के दिन सुबह के समय करना चाहिए। साथ ही इस मात्रा का जाप करने से पूर्व स्नान करने के बाद स्वच्छ कपड़े पहन लेंम, फिर खाटू श्याम जी की मूर्ति को भी धो-पोंछ कर साफ़ कर लें। पूजा में उन्हें घी का दीपक दिखाएँ और फल-फूल, खीर, हलवा, बर्फी, लड्डू, पेड़ा इत्यादि मिठाइयां चढ़ाएं।
खाटू श्याम जी की आरती के बाद इस मंत्र का जाप करें। इस मंत्र को आपको 180 बार जाप करना होता है और जब यह जाप पूर्ण हो जाए तब खाटू श्याम जी का स्मरण करते हुए अपने जीवन की परेशानियों को दूर करने का अनुरोध करें।