हर पूजा के अपने नियम और विधियां होती हैं। हर देवी-देवता के लिए अलग-अलग तरह की पूजा का विधान है, और हर पूजा विधि के लिए अलग मंत्र होता है। इसी तरह अगर पूजा में किसी तरह की गलती हो जाए तो उसके लिए भी क्षमायाचना मंत्र है। अकसर पूजा के दौरान किसी ना किसी तरह की गलती हो जाती है।
क्षमायाचना मंत्र । Kshama Yachna Mantra in Hindi
आवाहनं न जानामि न जानामि तवार्चनम्। पूजां श्चैव न जानामि क्षम्यतां परमेश्वर॥
मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं सुरेश्वरं। यत्पूजितं मया देव परिपूर्ण तदस्मतु।
क्षमायाचना मंत्र का विवरण :
अगर कभी आपसे भी पूजा के दौरान अनजाने में किसी तरह की गलती हो जाए तो आप भी इस क्षमायाचना मंत्र का जाप करके भगवान से माफ़ी मांग सकते हैं। ऐसा कहा जाता है की अगर आपसे पूजा के दौरान गलती हो गयी है तो इस क्षमायाचना मंत्र के जाप के बिना आपकी पूजा संपन्न नहीं मानी जाती।
इस मंत्र का अर्थ साधारण सा है, इसके माध्यम से भगवान से क्षमादान मांगते हुए कहा गया है की, हे प्रभु, मुझे न आपको बुलाना आता है और ना ही आपको विदा करना। मुझे पूजा के नियम भी नहीं आते, ना मुझे मंत्र याद हैं, ना ही मुझे आपकी भक्ति करना आता है। मैं अपनी क्षमता के अनुसार पूजा कर रहा हूँ और अगर मुझसे कोई भूल चूक हो गयी हो तो कृपा करके मुझे क्षमा करें और इस पूजा को संपन्न बनायें।