लक्ष्मी कुबेर मंत्र का जाप माता लक्ष्मी जिन्हें धन और संपत्ति की देवी माना जाता है और भगवान कुबेर जो धन के भंडार के प्रतिनिधित्व करने वाले माने जाते हैं की आराधना और आशीर्वाद प्राप्ति के लिए किया जाता है। इस मंत्र का धन, संपत्ति, सुख, और आर्थिक वृद्धि की प्राप्ति के उद्देश्य से उपयोग किया जाता है। कहते हैं की जिस भी व्यक्ति पर माता लक्ष्मी और कुबेर की कृपा पड़ जाए उसे अपार धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है।
लक्ष्मी कुबेर मंत्र हिंदी में । Lakshmi Kuber Mantra in Hindi
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः।।
लक्ष्मी कुबेर मंत्र का विवरण :
लक्ष्मी कुबेर मंत्र का जाप करने हेतु अपने पूजा घर को साफ़ और स्वच्छ करें, फिर आरती, धूप, दीप, फूल आदि एकत्रित कर पूजा की तैयारी कर लें। अब माता लक्ष्मी और कुबेर देव की प्रतिमा का स्थापन करें और उनके समक्ष घी का दीपक, धूप और अगरबत्ती जलाएं। इसके बाद कुमकुम से प्रतिमा का तिलक करें और लाल रंग के पुष्प चढ़ाएं।
इसके उपरांत प्रतिमा के समक्ष अपना एक लाल रंग का आसन तैयार कर लें। आसन के लिए किसी भी लाल रंग के कपड़े का प्रयोग कर सकते हैं। अब आसन पर बैठकर हाथ जोड़े और 108 मनकों की एक माला दाहिने हाथ में लेकर ऊपर बताये गए मंत्र का जाप शुरू करें। इस मंत्र के जाप हेतु कमलगट्टे की माला शुभ मानी जाती है। ऐसी मान्यता है की सूरज के ढलते समय यानी सूर्यास्त होने के दौरान इस पूजा और मंत्र का जाप विशेष रूप से फलदायी होता है।