माँ बगलामुखी मंत्र हिंदी में । Maa baglamukhi mantra in Hindi
माँ बगलामुखी को ब्रह्मांड की सबसे शक्तिशाली देवियों में से एक माना जाता है। बगलामुखी माँ को बुराईयो का नाश करने वाली और सद्गुणों की संरक्षक देवी के रूप में जाना जाता है। वर्तमान में इंसान के दुश्मन बहुत सारे होते है और दुश्मन आपको हराने के लिए अलग-अलग उपाय अपनाते है।
अगर आप अपने आपको दुश्मनों पर विजय प्राप्त करना चाहते है तो बगलामुखी मंत्र का जाप करें। नियमित रूप से बगलामुखी मंत्र का जाप करने से आप बुरी नजर, कानूनी कठिनाइयों, काला जादू, वित्तीय असुरक्षा और दुर्घटनाओं इत्यादि परेशानियों बच सकते है।
चलिए अब हम आपको माँ बगलामुखी मंत्र और बगलामुखी मंत्र का जाप करने का तरीका बता रहे है। नीचे बताए जा रहे मंत्र का जाप करने से जल्द आपको शत्रुओं से छुटकारा मिल जाता है।
माँ बगलामुखी मंत्र इन हिंदी
ॐ ह्लीं बगलामुखि सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्वां कीलय बुद्धिं विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा
माँ बगलामुखी मंत्र जाप का तरीका
माँ बगलामुखी मंत्र का जाप ब्रह्म मुहूर्त में करना शुभ माना जाता है। ब्रह्म मुहूर्त में उठ कर स्नान करके साफ कपड़े पहन लें। उसके बाद साफ जगह पर साफ आसन बिछा लें। उसके बाद अपने सामने चौकी रखकर उसके ऊपर साफ कपडा बिछा लें। फिर चौकी के ऊपर माँ बगलामुखी की मूर्ति या फोटो को रख लें।
माता के सामने दीपक और धूप बत्ती जलाने के बाद पुष्प, फल और मिठाई अर्पित करें। फिर माता की आरती और चालीसा का पाठ करें। उसके बाद हाथ में तुलसी की माला लेकर ऊपर बताए गए मंत्र का जाप 108 बार करें।
मंत्र उच्चारण पूर्ण होने के बाद हाथ जोड़कर माँ बगलामुखी से शत्रुओ से छुटकारा दिलाने की कामना करें। रोजाना इस मंत्र का जाप करने से जल्द माँ बगलामुखी की कृपा से आपको लाभ मिलता है।