माँ कालरात्रि मंत्र हिंदी में । Maa Kaalratri Mantra in Hindi

माँ कालरात्रि जिन्हें माँ दुर्गा का ही एक स्वरूप माना जाता है, की पूजा नवरात्री के सातवें दिन की जाती है। माँ कालरात्रि का स्वरूप माँ काली का ही एक भव्य रूप है जिन्हें महाकाली के नाम से भी जाना जाता है। माँ कालरात्रि का रूप दुर्गा माता के नवरूपों में से सबसे भयंकर और उग्र होता है। कहा जाता है की माता के इस स्वरूप की उपासना से भक्त को भय और डर का पार करने की शक्ति मिलती है।

- Advertisement -
   

माँ कालरात्रि मंत्र हिंदी में । Maa Kaalratri Mantra in Hindi

ॐ देवी कालरात्र्यै नमः॥

माँ कालरात्रि मंत्र का विवरण :
माँ कालरात्रि के इस मंत्र में उनकी महिमा, शक्ति और कृपा का वास होता है। उनके इस मंत्र का जाप से कोई भी साधक माता की कृपा को बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकता है। इस मंत्र के माध्यम से माँ कालरात्रि के स्वरूप को नमन किया जाता है। इस मंत्र का जाप उचित पूजा स्थल पर मां कालरात्रि की मूर्ति या चित्र को स्थापित कर उनके समक्ष बैठकर करना होता है। शांत और शुद्ध मन से इस मंत्र को कम से कम 108 बार जरूर जपें।

यह भी पढ़ें: करवा चौथ का व्रत हर स्त्री अपने पति की लंबी आयु के वरदान के लिए रखती है, आज हम आपको इस करवा चौथ की पूजा की कथा बता रहे हैं, जानें इस बेहद ही प्रचलित व्रत की कथा।

मां कालरात्रि के इस मंत्र जाप के बाद, उनकी प्रतिमा या चित्र का विधिपूर्वक पूजन और आरती करें। मां कालरात्रि की पूजा से भक्त को आध्यात्मिक उन्नति और अंतर्मुखी शांति की प्राप्ति होती है। उनके इस मंत्र के जाप से व्यक्ति के सभी सांसारिक कष्ट दूर हो जाते हैं। कहा जाता है की माता के इस मंत्र के जाप से सभी प्रकार के भय और डर को दूर होते हैं और असुरी शक्तियों से रक्षा प्राप्त होती है।

- Advertisement -