माँ कात्यायनी मंत्र हिंदी में । Maa Katyayani mantra in Hindi

माँ कात्यायनी मंत्र हिंदी में । Maa Katyayani mantra in Hindi

नवरात्री का छठा दिन माँ कात्यायनी को समर्पित होता है। इस दिन सभी भक्त माँ कात्यानी को खुश करने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवास रखते है और शाम को माँ की उपासना करते है।

माँ कात्यानी की उत्पत्ति ब्रह्मा, विष्णु और महेश के तेज़ और प्रताप के अंश से हुई थी। जो भी भक्त माता कात्यानी की उपासना सच्चे मन और पूर्ण श्रद्धा से करता है देवी माँ उनके जीवन में आने वाली परेशानियो को दूर करके मोक्ष प्रदान करती है। चलिए अब हम आपको माँ कात्यानी के सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली मंत्र के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है।

- Advertisement -

माँ कात्यायनी मंत्र इन हिंदी
चंद्र हासोज्ज वलकरा शार्दू लवर वाहना ।
कात्यायनी शुभं दद्या देवी दानव घातिनि ।।

माँ कात्यायनी मंत्र का जाप करने का तरीका
माँ कात्यानी के मंत्र का जाप करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठ कर साफ सफाई और फ्रेश होने के बाद स्नान कर लें। उसके बाद साफ कपड़ें पहनकर साफ आसन बिछा लें। माता को लाल रंग पसंद होता है, इसीलिए लकड़ी की पटरी या चौकी पर लाल कपडा बिछा लें।

उस कपड़ें के ऊपर माँ कात्यानी की फोटो या मूर्ति रख लें। उसके बाद माता की मूर्ति के सामने दीपक और धूप बत्ती जला दें। माँ कात्यानी की उपासना करने के बाद माँ को पुष्प और फल अर्पित कर दें। उसके बाद अपने हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर ऊपर बताए गए मंत्र का जाप 108 बार करें।

यह भी पढ़ें: माँ लक्ष्मी के इस गायत्री मंत्र का जाप आपके जीवन में ला सकता है सुख और समृद्धि, धन का नहीं रहेगा कोई अभाव, परिवार में आएगी शांति और सामंजस्य का भाव।

मंत्र का उच्चारण पूर्ण होने के बाद हाथ जोड़कर माता से अपनी मनोकामना जल्द पूर्ण होने की कामना करें। माँ कात्यानी मंत्र का जाप करने से बहुत जल्द आपके ऊपर माँ की कृपा बरसती है और आपके जीवन में आने वाले सभी कष्ट दूर हो जाते है।

- Advertisement -