माँ लक्ष्मी मंत्र हिंदी में । Maa laxmi mantra in Hindi
माँ लक्ष्मी की पूजा धनवान से लेकर गरीब इंसान तक सभी करते है। प्रत्येक इंसान की चाहत होती हैए की माँ लक्ष्मी उसके घर में निवास करें। माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इंसान अलग अलग उपाय अपनाता है। ऐसा माना जाता है की जिस घर में माँ लक्ष्मी का निवास होता है उस घर में कभी भी धन की कमी नहीं रहती है।
शास्त्रों में माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अनेको मंत्र और उपाय बताए गए है। चलिए आज हम आपको माँ लक्ष्मी को जल्दी प्रसन्न करने वाले मंत्र के बारे में जानकारी दे रहे है। नीचे बताए जा रहे मंत्र का जाप करने से जल्द आप पर माँ लक्ष्मी जी कृपा बरसती है।
माँ लक्ष्मी मंत्र इन हिंदी
ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
माँ लक्ष्मी मंत्र जप विधि
माँ लक्ष्मी की पूजा करने के लिए सबसे पहले सुबह जल्दी उठ कर फ्रेश होकर स्नान कर लें। स्नान करने के बाद साफ कपड़ें पहनकर पूजा स्थल में साफ आसन बिछा लें। अपने सामने चौकी पर कपडा बिछाकर माता लक्ष्मी जी की फोटो या मूर्ति रख लें। अगर आपके पास लक्ष्मी यंत्र है तो उसे भी चौकी पर माँ लक्ष्मी जी के पास में रख लें।
माँ लक्ष्मी के सामने दीपक और धूप बत्ती जला दें। उसके बाद माँ लक्ष्मी की आरती और चालीसा का पाठ करें। फिर माँ लक्ष्मी जी फूल, फल और मिठाई अर्पित करें। उसके बाद हाथ में तुलसी की माला लेकर ऊपर बताए गए मंत्र का जाप 108 बार करें।
मंत्र जाप पूरा होने के बाद दोनों हाथ जोड़कर माँ लक्ष्मी से अपने घर में निवास करने की मनोकामना करें। रोजाना इस मंत्र का जाप करने से बहुत जल्द माँ लक्ष्मी आपके घर में निवास करती है।