ओम शुं शुक्राय नमः मंत्र हिंदी में । Om Shum Shukraya Namah Mantra in Hindi

वैदिक मान्यताओं के अनुसार शुक्र को हमारे कुंडली के एक शक्तिशाली ग्रह के रूप में देखा जाता है। आज हम आपको जो मंत्र बता रहें हैं उसके जाप से आप अपनी कुंडली के शुक्र दोष को दूर कर सकते हैं। माना जाता है की शुक्र ग्रह के बुरे प्रभाव से आपके जीवन में मानसिक, शारीरिक, आध्यात्मिक इत्यादि के रूप में कई बाधाएं आती हैं।

- Advertisement -
   

ओम शुं शुक्राय नमः मंत्र हिंदी में । Om Shum Shukraya Namah Mantra in Hindi

ॐ शुं शुक्राय नमः ।।

ओम शुं शुक्राय नमः मंत्र का विवरण :
शुक्र ग्रह के इस मंत्र का जाप आपके कुंडली से शुक्र दोष हटाने का कार्य करता है। कहते हैं की शुक्र की स्थित सही हो जाए तो व्यक्ति अपने भीतर आत्मविश्वास का अनुभव करता है, अर्थात मानसिक रूप से वह मजबूत बनता है। कई ज्योतिषी इस मंत्र के अन्य लाभ भी बताते हैं जैसे आपकी सौंदर्यता में निखार आना, घर परिवार में शांति, धन से जुड़ी समस्याओं का अंत, विवाह में किसी बाधा का अंत, इत्यादि।

यह भी पढ़ें: शनि देव को समर्पित इस खास मंत्र का जाप आपके कुंडली के ग्रह नक्षत्रों की दसा दिशा को सही करता है और आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाता है, जानें यह मंत्र और करें शनि देव की पूजा के साथ इसका जाप।

इस मंत्र का जाप करने हेतु एक सफेद या पंचमुखी रुद्राक्ष माला का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही इस मंत्र के जाप को पूरे ध्यान से करना होता है, अतः इसे प्रारंभ करने से पूर्व मन में संकल्प कर लें और पूरी श्रद्धा के साथ इस मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जपा करने हेतु शुक्रवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है, माला के फेरें के साथ इस मंत्र को 108 बार जपें।

- Advertisement -