मात्र हर हफ्ते दो बार इस खास उपाय से अपने सिर को धोने से ही आपके सारे सफ़ेद बाल हो जायेंगे गायब। नए काले बालों का होगा विकाश, जानें यह उपाय और खुद ही आजमा कर देखें।

कई लोगों के सफ़ेद बाल युवा उम्र से ही आने लगते हैं, जिसके कई सारी वजहें हैं। सफेद बाल हमें हमेशा हमारी उम्र के मुकाबले थोड़े बड़े दिखाते हैं। त्वचा और शरीर की सुंदरता में आप कितने भी युवा क्यों न हों, सफेद बाल सुंदरता को पूरा नहीं करते। अगर आपके बाल बहुत कम उम्र में ही सफेद होने लगे हैं तो इस नुस्खे को तीन महीने तक आजमाएं। यह एक बहुत ही आसान ब्यूटी टिप है जिसमें न तो आपका ज्यादा समय लगेगा और ना ही ज्यादा पैसा।

- Advertisement -
   

सफेद बालों के लिए हेयर टॉनिक:
इस उपाय के लिए हमें दो चीजों की जरूरत होती है, पहला चाय पाउडर और करी पत्ते। ऐसे चाय पाउडर की तलाश करें जिसमें इलायची और मसाले न हों। चाहे वह किसी भी ब्रांड का चाय पाउडर हो। एक बर्तन में 2 ग्लास पानी डालें और उसमें 1 चम्मच टी पाउडर डालें।

इसके बाद इसमें एक मुट्ठी करी पत्तों को बारीक काटकर इस पानी में डालकर उबाल लें। मध्यम आंच पर इस पानी को 20 मिनट तक उबलने दें, जब तक दो ग्लास पानी घटकर एक गिलास नहीं बन जाता। नहाने से पहले इस पानी को अपनी जड़ों पर अच्छे से स्प्रे करें। फिर जब तक आपके सिर में नमी बनी रहे, तब तक अपनी उंगलियों से बालों की जड़ों में हल्की मालिश करें।

अपनी उँगलियों से जड़ों की मालिश करते समय इस बात का ध्यान रखें कि नाखून आपके स्कैल्प को न छुए। बड़े नाखून वाले लोगों के लिए सिर खुजलाने की मालिश वाला अंदाज बिलकुल गलत है। इस उपाय के लिए पांच मिनट की मालिश भी काफी है। सिर की मसाज करने के 20 मिनट या 30 मिनट बाद आप किसी माइल्ड शैम्पू से सिर धो सकती हैं।

यदि आप सप्ताह में दो दिन नियमित रूप से इस नुस्खे का पालन करते हैं, तो आपके सफेद बाल कम होंगे। साथ ही जो बाल सफ़ेद हैं वो भी काले हो जायेंगे और नए बाल सफेद नहीं उगेंगे। इतना ही नहीं, करी पत्ते के पौधे में मौजूद पोषक तत्व आपके बालों में प्रवेश करेंगे और उन्हें मजबूत बनाएंगे, जिससे बालों का झड़ना कम हो जाता है।

इसके अलावा अगर आप रोजाना अपने आहार में मूंग, आंवला, छाछ, बादाम, हरे पत्तेदार साग, इलायची, मूंगफली, थोड़ा सा नारियल, काले तिल, घी मिलाएंगे तो शरीर में पोषक तत्वों की कमी दूर होगी, मेलेनिन की मात्रा बढ़ेगी और आपके बालों की सफेदी कम होगी। सतह ही बालों का झड़ना कम होगा।

यह भी पढ़ें: किसी हीरोइन जैसी खूबसूरती अब अपने घर पर ही इस सस्ते और बेहतरीन फेसपैक की मदद से पा सकते हैं वो भी अपने घर पर ही किए गए इस उपाय के साथ, खुद आजमा कर देखें।

घर पर किए जाने वाले इस उपाय के साथ ही आपको सफेद बालों की समस्या से निजात मिल जायेगा। तो, अगर आपको यह उपाय सही लगा हो तो इसे खुद ही आजमा कर देखें। निश्चित तौर पर ही आपको अच्छी परिणाम मिलेंगे।

- Advertisement -