सूर्य मंत्र लिरिक्स हिंदी में । Surya Dev mantra lyrics in Hindi

सूर्य मंत्र लिरिक्स हिंदी में । Surya Dev mantra lyrics in Hindi

सूर्य भगवान को हिन्दू धर्म के प्रमुख भगवानो में से एक भगवान माना जाता है। बिना सूर्य के पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है। सूर्य की किरणों से हमें कई प्रकार के विटामिन भी प्राप्त होते है।

- Advertisement -
   

सूर्य भगवान की उपासना सच्चे मन से करने से सूर्य भगवान बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते है और भक्तो के जीवन में आने वाले कष्टों को दूर करते है। आज हम आपको भगवान सूर्य के ऐसे मंत्र के बारे में जानकारी दे रहे है, जिसका जाप करने से आपको जल्द सूर्य भगवान की कृपा प्राप्त होती है।

सूर्य मंत्र लिरिक्स इन हिंदी
जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महद्युतिं।
तमोरिसर्व पापघ्नं प्रणतोस्मि दिवाकरं ।।

सूर्य मंत्र के जप करने का तरीका
रविवार का दिन सूर्य भगवान का दिन माना जाता है, इसीलिए इस मंत्र के उच्चारण की शुरुआत रविवार से करनी चाहिए। रविवार की सुबह जल्दी उठकर फ्रेश हो जाएं। उसके बाद स्नान करके साफ कपड़ें पहन लें। फिर घर में बने पूजा स्थल के सामने साफ आसान बिछा लें। उसके बाद अपने सामने सूर्य भगवान की मूर्ति या फोटो रख लें।

अगर आपके पास सूर्य भगवान की फोटो या मूर्ति नहीं है तो ऐसी जगह बैठे जहाँ से सूर्य भगवान दिखाई दे रहे हो। फिर हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर ऊपर बताए गए मांत्र का जाप 108 बार करें। नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से जल्द आपके जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाती है। मंत्र उच्चारण होने के बाद सूर्य भगवान को नमस्कार करें और अपनी मनोकामना को जल्द पूर्ण होने की कामना करें।

यह भी पढ़ें: ब्रह्मा जी के इस खास मंत्र के जाप से आप भी पा सकते हैं अपने जीवन में ढेर सारा धन, यश और मान-सम्मान, जानें यह मंत्र और इसे करें अपने जीवन में शामिल।

ऐसा माना जाता है की अगर आपकी कुंडली में ग्रह अशांत है तो सूर्य मंत्र का जाप करने से सभी शांत हो जाते है और आपको सुखद परिणाम देते है।

- Advertisement -