रोज़ सुबह करें इस मंत्र का जाप, आपका दिन मंगलमय होगा, कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होगी

सूर्य मंत्र | Surya mantra in Hindi

मनुष्य की दैनिक जीवन प्रातः काल से शुरू होती है और रात्रि में विश्राम के साथ समाप्त होती है। मनुष्य सारा दिन अपने कार्य में व्यस्त रहता है। कहा जाता है कि अगर दिन कि शुरुआत अच्छी होती है तो सारा दिन अच्छा गुजरता है। अतः दिन की शुरुआत किसी पवित्र कार्य से शुरू करनी चाहिए जिससे मानसिक संतुलन सही रहे और मन प्रसन्न रहे। इसके लिए भक्ति का मार्ग सबसे सही होगा।

- Advertisement -
   

सूर्य मंत्र

ॐ भास्कराय नमः

अपने दैनिक जीवन की शुरुआत इस मंत्र के जाप के साथ करें, आपका दिन अच्छा गुजरेगा, कार्य स्थल पर आप हमेशा सकारात्मक बने रहेंगे। इसका शाब्दिक अर्थ इस प्रकार है – आत्मज्ञान प्रेरक को प्रणाम। इसमें अनुभवातीत तथा आघ्यात्मिक सत्यों के महान प्रकाशक के रूप में सूर्य को अपनी श्रद्वा समर्पित की जाती है।

इसे सूर्य देवता के सामने बैठ कर जपना चाहिए। सूर्य हमारे चरम लक्ष्य जीवनमुक्ति के मार्ग को प्रकाशित करता है। इसमें यह प्रार्थना की जाती है कि वह हमें यह मार्ग दिखायें। इसे आप अपनी इच्छा अनुसार जितना बार चाहे जाप कर सकते है – 5, 7, 11, 21

जब आप इस मंत्र के जाप को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे तो आप महसूस करेंगे कि आप ज्यादा कार्यशील बन रहे है, आपके अंदर ज्यादा ऊर्जा का समावेशन हो रहा है, आपकी कार्य क्षमता बढ़ गई है और आपका जीवन ख़ुशहाल बन रहा है।

- Advertisement -